पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने चीन पर ये क्या कह दिया?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की भारत-चीन संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी की सोमवार को सराहना की, जिसमें उन्होंने मतभेद के बजाय संवाद को तरजीह दी है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – चीन ने चीन-भारत संबंधों पर प्रधानमंत्री मोदी के हालिया सकारात्मक टिप्पणी पर ध्यान दिया है और इसकी सराहना करता है.
माओ ने कहा कि “अक्टूबर में रूस के कजान में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सफल बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों के सुधार और विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया.” उन्होंने कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि 2000 से अधिक वर्षों के आपसी संबंधों के इतिहास में दोनों देशों ने मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बनाए रखा है.”
भारत-चीन का तालमेल बिठाकर चलना सही विकल्प : चीन
माओ निंग ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बयान को दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों को ऐसा साझेदार बनना चाहिए जो एक-दूसरे की सफलता में योगदान दें और ‘हाथी’ (भारत) और ‘ड्रैगन’ (चीन) का तालमेल बिठाकर साथ चलना ही दोनों देशों के संबंधों के लिए एकमात्र सही विकल्प है.
चीन पर पीएम मोदी ने क्या दिया था बयान
पीएम मोदी ने रविवार को पॉडकास्ट में चीन को लेकर कहा था, “पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 2020 में हुई झड़पों से उत्पन्न तनाव को कम करने के लिए राष्ट्रपति शी के साथ उनकी हालिया बातचीत के बाद भारत-चीन सीमा पर सामान्य स्थिति लौट आयी है.” मोदी ने कहा, “पड़ोसियों के बीच मतभेद स्वाभाविक हैं तथा उन्होंने उनके बीच प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया, जब दोनों सभ्यताएं एक-दूसरे से सीखती थीं और उनके बीच बहुत कम संघर्ष होता था.
पीएम मोदी बोले- मतभेद के बजाय संवाद को प्राथमिकता देते हैं
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा, “उनके प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उनके मतभेद विवाद में न बदल जाएं और मतभेद के बजाय संवाद को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने एक समय वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया था.” उन्होंने कहा, “हमारा सहयोग न केवल (पारस्परिक रूप से) लाभकारी है, बल्कि वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए आवश्यक भी है.”
‘हमेशा हमारे भीतर रहना चाहिए अटूट विश्वास’
पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के पाॅडकास्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हो, यह रात ही है और सुबह तो आनी ही है. इसलिए हमें धैर्य और आत्मविश्वास की आवश्यकता है. हां चुनौतियां वास्तविक हैं लेकिन मैं अपनी परिस्थितियों से परिभाषित नहीं हूं. जिसने मुझे भेजा है तो वह हमेशा मेरे साथ है. यह अटूट विश्वास हमेशा हमारे भीतर बना रहना चाहिए.
PM मोदी ने कहा कि मैं सभी युवाओं से कहता हूं कि धैर्य रखें, जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे रेलवे स्टेशनों पर एक बोर्ड लगा होता है, जो उन लोगों के लिए है जो पुल का उपयोग करने की बजाय सीधे पटरी पार करते हैं. उस बोर्ड पर लिखा होता है, ‘शॉर्टकट आपको छोटा रास्ता दिखाएगा. मैं युवाओं से भी यही कहूंगा, शॉर्टकट आपको सिर्फ छोटा रास्ता ही दिखाएगा.
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया?
लेक्स फ्रिडमैन एक शोध वैज्ञानिक हैं जो 2018 से लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट (Lex Fridman in Hindi)नाम से एक पॉडकास्ट शो होस्ट करते हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प, वोलोडिमिर जेलेंस्की और एलोन मस्क जैसी कई प्रमुख हस्तियों की मेजबानी की है. फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एक शोध वैज्ञानिक हैं.
- यह भी पढ़े……………….
- न्यूजीलैंड और भारत मिलकर करेंगे आतंक का सफाया
- कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई