बिहार के सदन में ‘खून की होली खेली गई’ के नारे गूंजे,क्यों?

बिहार के सदन में ‘खून की होली खेली गई’ के नारे गूंजे,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

होली की छुट्टी के बाद सोमवार (17 मार्च) को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. बिहार के अलग-अलग जिलों में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और ASI की हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आया. विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. विपक्ष ने “खून की होली खेली गई!” का नारा लगाया. प्रदर्शनकारियों ने नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

मार्शल ने छीन लिए पोस्टर, स्पीकर ने दिया आदेश

सदन में बढ़ते हंगामे के बीच स्पीकर ने मार्शल को विपक्षी विधायकों के हाथ से पोस्टर छीनने का आदेश दिया. पोस्टरों पर लिखा था- “बिहार में हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.” एक पोस्टर में नीतीश कुमार के हाथ में तलवार भी दिखाई गई थी.

हंगामे के बीच सदन से बाहर निकले मुख्यमंत्री

विपक्ष के आक्रामक तेवरों और सदन में लगातार हो रही नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से बाहर निकल गए. बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार तेज हो गई है. जिससे आने वाले दिनों में सदन में और हंगामे के आसार हैं.

वहीं RJD विधायक राकेश रौशन ने सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि महज दो दिनों में राज्य में 22 हत्याएं हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार खून की होली खेल रही है.” इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि “पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन जब कानून अपना काम करेगा, तब भी विपक्ष हंगामा करेगा.”

कब्रिस्तान की घेराबंदी पर भिड़े विधायक

सदन में कब्रिस्तान की घेराबंदी का मुद्दा भी गर्मा गया. सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सवाल उठाया, लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर के हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, लेकिन महज दो मिनट बाद सभी विधायक वापस लौट आए.

तेजप्रताप यादव के चालान पर भिड़े सत्तापक्ष और विपक्ष

होली के दौरान तेजप्रताप यादव का ₹4,000 का चालान काटे जाने का मामला भी सदन में उठा. RJD विधायक मुकेश रौशन ने सरकार पर “दोहरे कानून” का आरोप लगाते हुए कहा कि “वन पर्यावरण मंत्री बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के घूम रहे हैं, बीजेपी नेता बिना हेलमेट के चलते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.”

वहीं, BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजप्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सामंती मानसिकता को जनता चुनाव में कुचल देगी. मंत्री नितिन नवीन ने भी तंज कसा, “क्या तेजस्वी यादव अब भी मानते हैं कि प्रशासन सिर्फ कठपुतली की तरह नाचने के लिए है?”

Leave a Reply

error: Content is protected !!