भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी
140 करोड़ भारतीयों को सुनीता विलियम्स की उपलब्धियों पर गर्व- पीएम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी
पीएम ने क्या लिखा?
पीएम मोदी ने अपने पत्र में सुनीता विलियम्स की खूब तारीफ की। पीएम ने कहा, मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या पूर्व राष्ट्रपति बाइडन से मिला, तो मैंने आपके बारे में पूछा। 140 करोड़ भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।
भारत आने का दिया न्योता
17 घंटे का होगा सफर
फ्लोरिडा तट पर उतरेंगी
विल्मोर, विलियम्स और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री आज सुबह आईएसएस से अनडॉक हो गए और कल यानी गुरुवार को सुबह 3:30 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर उतरने वाले हैं।
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन से कर रहे वापसी
सामान पैक करते दिखे दोनों
जैसे ही नासा लाइव हुआ, निक हेग, सुनी विलियम्स बुच विल्मोर और अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव को क्रू9 के स्पेस स्टेशन से प्रस्थान करने की तैयारी करते हुए सामान पैक करते और हैच बंद करते हुए देखा गया।
अंतरिक्ष स्टेशन को अपना घर कहना, मानवता के लिए शोध करने की इसकी 25 साल की विरासत में अपनी भूमिका निभाना और दुनिया भर के सहकर्मियों, अब दोस्तों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा अंतरिक्ष उड़ान कैरियर, अधिकांश लोगों की तरह, अप्रत्याशित चीजों से भरा है।
NASA दिखा रहा लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने का लाइव कवरेज दिखा रहा है। इससे पहले नासा और स्पेसएक्स ने एजेंसी के क्रू-9 मिशन की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए रविवार को मुलाकात की थी।
सुनीता और विल्मोर ने ISI पर क्या किया?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 286 दिन बिताए है। इस दौरान उन्होंने 4500 से अधिक परिक्रमाएं कीं और 121 मिलियन से अधिक वैधानिक मील की यात्रा की।
- यह भी पढ़े……………..
- एक ही परिवार की तीन बहनें बनी यूपी पुलिस में सिपाही
- बिहार में पुलिस के बाद SSB जवानों पर हमला, किशनगंज में 5 जवान घायल
- बिहार के सदन में ‘खून की होली खेली गई’ के नारे गूंजे,क्यों?