डॉ अभिषेक कुमार सिंह रेडक्रॉस सीवान के अध्यक्ष बने
ज्ञान प्रकाश उपाध्यक्ष, लक्खी बाबू बने कोषाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सीवान इकाई का चुनाव जिला परिषद के सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 43 सदस्यों में 41 सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष पद के लिए डा0 अभिषेक कुमार सिंह तथा जितेश सिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए डा0 राजा प्रसाद एवं ज्ञान प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया । कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्खी बाबू एवं इरशाद ने नामांकन किया।
41 सदस्यों ने तीनों पदों के लिए अलग अलग मतपत्र पर अपना मत डाला। कोषाध्यक्ष पद के इरशाद को 19 मत तथा लक्खी बाबू 23 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए डा0 राजा प्रसाद को 20 मत तथा ज्ञान प्रकाश 21 मत प्राप्त कर विजयी हुए। अध्यक्ष पद के लिए जितेश सिंह को 20 मत तथा डा0 अभिषेक कुमार सिंह 21 मत प्राप्त कर विजयी हुए।
मतदान प्रक्रिया में सीवान सदर एसडीओ सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक संतोष मिश्रा, प्रभारी अपर समाहर्ता सहित डीआरडीए के कर्मचारी पदाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हुए थे।
अध्यक्ष पद पर डा0 अभिषेक कुमार सिंह के विजयी होने पर आईएमए अध्यक्ष डा0 शशिभूषण सिंह, आईएमए के सचिव डा0 शरद चौधरी, डा0 इंद्रमोहन, डा0 सीबी मिश्रा, डा0 राकेश मिश्रा, राजीव रंजन राजू, रोहित सिंह, डा0 राजा प्रसाद, ओमप्रकाश मिश्रा, डा0 असगर अली, डा0 मधुसूदन, मधुसूदन पंडित आदि ने बधाई दिया है।