Deprecated: Return type of AdvancedAds\Abstracts\Data::offsetGet($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/includes/abstracts/abstract-data.php on line 431
सिसवन  की खबरें : भूमि अधिग्रहण को लेकर बघौना पंचायत में कैंप आयोजित - श्रीनारद मीडिया

सिसवन  की खबरें : भूमि अधिग्रहण को लेकर बघौना पंचायत में कैंप आयोजित

सिसवन  की खबरें : भूमि अधिग्रहण को लेकर बघौना पंचायत में कैंप आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

छपरा गुठनी दरौली मुख्य पथ के चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के चटया गांव में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में सिवान सदर एसडीओ सुनील कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अर्जित भूमि के जरूरी कागजातों को तैयार करने व मुआवजे के भुगतान को लेकर आवेदन लिया गया। इसको लेकर सदर एसडीओ ने ग्रामीणों को सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार,सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

बीडीओ ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तीन लाभुकों को स्‍वीकृति पत्र सौंपा

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए चयनित तीन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा। बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत चैयनित आनंद कुमार, शिवोध राम,रवि कुमार शाह को स्वीकृति पत्र दिया गया. तीनों लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वीकृति पत्र दिया।

 

मारपीट में महिला हुई घायल

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन   थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई।घायल महिला की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी उमाशंकर यादव की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में हुआ है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।

 

बीईओ ने कस्‍तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के   सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कैश बुक,बच्चों की उपिस्थति पंजी सहित सभी पंजिओं का अवलोकन तथा बच्चों के रहने, खाने-पीने की भौतिक जांच भी की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जांच के क्रम में सब कुछ संतोषजनक पाया गया. इसके बावजूद सर-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

 

 

 

एफएसएल की टीम ने किया घटनास्थल की जाच

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट गांव के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसके इलाज के दौरान मौत के मामले में बुधवार को एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की.टीम ने घटना स्थल के आस पास गहन जाच की.सूत्रों के माने तो टीम के अधिकारी ने आवेदिका युवती से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.टीम में शामिल सदस्यों ने थानाध्यक्ष व काड के अनुसंधानकर्ता से भी घटना की जानकारी ली.सूत्रों के माने तो टीम के सदस्यों ने मामले में आरोपित के पूर्व के चरित्र के बारे में भी जानकारी ली. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट गांव के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसके इलाज के दौरान मौत हो जाने पर युवक के महिला दोस्त ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यह भी पढ़े

कलयुगी मां ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या,हर कोई हैरान

पुडुचेरी में दुकानों के नाम तमिल भाषा में लिखा होना चाहिए- CM रंगासामी

मुस्कुराते हुए धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

सेना का रिटायर जवान बना माउंटेन मैन,अपने पैसे से बनवा रहा पुल,15 गांव के लोगों ने भी की मदद

दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

बिहार में अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!