सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
‘शादी से पहले खाते में ट्रांसफर किए थे 3 लाख’
उसने आरोप लगाया कि शादी से पहले ही बिंदुश्री की मां ने पैसों की मांग की थी। उसने दावा किया कि उसने अपनी सास के खाते में ₹3 लाख ट्रांसफर किए थे और शादी के खर्च में मदद के लिए ₹50,000 भेजे थे।
मीटिंग में करती थी डांस
श्रीकांत ने आरोप लगाया कि जब वह घर से काम करते थे तो उनकी पत्नी बहस करके या नाचकर उनकी मीटिंग में बाधा डालती थी और इस वजह से उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने सबूत के तौर पर पेश करने के लिए इस तरह के व्यवहार के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।
पत्नी ने भी लगाया बड़ा आरोप
अब क्या होगा आगे?
पुलिस ने पति-पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रीकांत ने बताया कि मनोचिकित्सक ने दोनों को आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी है, जिस पर बिंदुश्री भी राजी हो गई हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी. शादी से पहले ही पत्नी और उनकी मां ने पैसे की मांग शुरू कर दी थी. सास ने खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए और 50000 रुपए यह कहते हुए कि नकद लिए कि शादी का खर्चा होगा. शादी के बाद भी मांगें और उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा.
FIR में आरोप है कि पत्नी ने शादी के बाद से वैवाहिक जीवन को सामान्य रूप से नहीं अपनाया. जब भी पति ने फिजिकल रिलेशन की कोशिश की तो पत्नी ने आत्महत्या की धमकी दी और एक डेथ नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल किया. यह भी दावा किया कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर हत्या का प्रयास किया.
पीड़ित पति के अनुसार, पत्नी और उसके परिवार ने घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपए की मांग की और हर महीने 75 हजार रुपए की किस्त भरने का दबाव बनाया. मना करने पर पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह संबंध नहीं बनाएगी. उसने पति को यह भी सुझाव दिया कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने पर विचार करें. जब पति ने तलाक की बात की, तो पत्नी ने समझौते के रूप में 45 लाख रुपए की मांग की.
प्रोफेशनल लाइफ पर असर
एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि पत्नी के उत्पीड़न के कारण उसकी नौकरी चली गई. वर्क फ्रॉम होम के दौरान पत्नी उसकी ऑनलाइन मीटिंग्स में दखल देती थी, बहस करती थी और नाचकर कर बाधा डालती थी. पति ने अपने मोबाइल फोन में पत्नी की इन हरकतों को रिकॉर्ड किया है, जिसे सबूत के तौर पर पेश किया.
पत्नी के जवाबी आरोप
दूसरी ओर, पत्नी ने पति पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और नौकरानी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि पति का परिवार उसे प्रताड़ित करता है और उसकी सास ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव तक दिया.