राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में रायबरेली सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रही मानहानि मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई।दीवानी न्यायालय में होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन की वजह से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 3 अप्रैल दी है।इस दिन राहुल गांधी के अधिवक्ता अगले गवाह से जिरह करेंगे।
यह मामला भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय मिश्रा द्वारा 2018 में दायर किया गया था,जिसमें विजय मिश्रा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी,जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं।
लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद राहुल गांधी ने फरवरी 2024 में कोर्ट में सरेंडर किया था और उन्हें जमानत मिल गई थी। 26 जुलाई 2024 को राहुल ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।
इसके बाद कोर्ट ने परिवादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हालांकि अधिवक्ताओं की हड़ताल और अन्य कारणों से कई बार सुनवाई टल चुकी है। 11 फरवरी को राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने परिवादी से जिरह की थी और अब अगले गवाह से जिरह के लिए 3 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
कोर्ट की कार्यवाही व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही है और सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जा रहा है। फिलहाल यह मामला सुचारु रूप से चल रहा है और अगली सुनवाई में आगे की प्रगति की उम्मीद है।
यह भी पढ़े
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित