अमनौर के राजद नेता डॉ. अरुण कुमार ने महिला डॉक्टर की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय जनता दल के अमनौर विधानसभा के लोकप्रिय जननेता डॉ. अरुण कुमार ने बयान जारी कर महिला डॉक्टर की हत्या पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा की पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी है। बड़ी ही खामोशी से अगमकुआं इलाका में स्थित एशिया अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि को उनके ही चैंबर में मौत की नींद सुला दिया गया, जो की ये मामला बेहद गंभीर है | इस पर राज्य सरकार की चुप्पी भी निंदनीय और चिंता जनक है |
आये दिन डॉक्टरों के साथ हो रहे आपराधिक घटनायें थमने का नाम नहीं के रहा, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर्स के साथ मार पिट, वसूली डकैती, रंगदारी और इनकी हत्या आम बात हो चूकी है |
रंगों की होली ख़त्म हो चुकी , पर खून की होली अनवरत जारी है बिहार में .. फेल्ड – स्टेट के तमाम अवयव मौजूद हैं बिहार में .. ऐसी अराजक स्थिति की बड़ी वजह प्रदेश के मुख्यमंत्री का होशो – हवास में नहीं होना है ..
वर्त्तमान बिहार की दुःखद हकीकत यही है कि “यहाँ अपराधी ही हुक्मरान है” .. हत्या – लूट – डकैती – गोलीबारी की ख़बरों से अख़बारों के पन्ने रोज पटे पड़े रहते हैं , मगर मुख्यमंत्री के साथ – साथ सत्ताधारी गठबंधन के , बड़बोलेपन – बदजुबानी और झूठ पर झूठ बोलने में दक्षता हासिल कर चुके , लोगों के कानों में गोलियों की गूँज सुनाई ही नहीं देती .. अपराध के तांडव सामने सरकार नतमस्तक है ..

पूरी दुनिया में अब चर्चा ये आम है कि “पूरे बिहार में भय का माहौल कायम और सर्वत्र हाहाकार है , आम से लेकर खास तक कोई महफूज़ नहीं है” , बावजूद इसके सरकार में बैठे लोगों की बेशर्मी भरी दलील है कि “यहाँ कानून का राज है और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है ” ..
इस महाजंगल डबल इंजन (गिंजन ) की सरकार में आम आदमी असुरक्षित और पुरे डॉक्टर्स समाज की सुरक्षा के लिए कोई क़ानून नहीं है |
डॉ. अरुण कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा की राज्य के सभी डॉक्टर्स और उनके परिवार की पूरी सुरक्षा मिलनी तथा प्रदेश में मेडिकल प्रोटक्शन एक्ट का को सख़्ती से लागु करना चाहिए अन्यथा अगर ये समाज अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरा तो पुरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप पड़ जाएगी |
यह भी पढ़ें
हसीन दिलरुबा फिल्म से मुस्कान-साहिल को आया था सौरभ के मर्डर का आईडिया
न्यायपालिका को भ्रष्ट करने में भाजपा का हाथ हैं- संजय राउत
टला बड़ा ट्रेन हादसा,ब्रेकिंग पेडल के जाम होने से लगी आग, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ के महंत बने जयनारायण दास
राष्ट्र निर्माण की नई रणनीति, नए संकल्प पर काम होगा-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले