उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, प्रगति-पत्र का वितरण 29 को
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समापन के दौरान प्रारंभिक विद्यालयों की कक्षा 3 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की संपन्न लिखित वार्षिक परीक्षा की उत्तर- पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत प्रखण्डाधीन सभी 16 सीआरसी स्तर पर पूरा हो गया है।
बीईओ डॉ राजकुमारी के निर्देश में शिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय की मॉनिटरिंग में संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदौली-गंगौली में मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त परीक्षक द्वारा उत्तर- पुस्तिकाओं का मूल्यांकन युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया गया है।
साथ ही एससीईआरटी द्वारा भेजे गए मूल्यांकन पंजी में अंक चढ़ाने का कार्य भी प्रगति पर है। इसके बाद जारी प्रगति पत्र में विद्यार्थी के नाम के साथ उसका परिणाम भी लिखा जाएगा। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया गया है। बच्चों के प्राप्त अंकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है।
वहीं संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ेया के प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने बताया कि मूल्यांकन पूरा होने के पश्चात सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 29 मार्च को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें बच्चों के रिजल्ट कार्ड अभिभावकों को सौंपे जाएंगे। वहीं शिक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार की वार्षिक परीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मसलन मैट्रिक के तर्ज पर परीक्षा ली गई।
साथ ही सभी उत्तर-पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उसका पुनर्मूल्यांकन किया जा सके। वार्षिक परीक्षा में जिन छात्रों के ग्रेड सी, डी और ई आयेंगे उनके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, ताकि उनकी शैक्षणिक स्थिति को सुधारा जा सके। अभिभावकों के साथ बैठक में पूरक पढ़ाई के योजना की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे भी अपने बच्चों की जारी पढ़ाई का आंकलन और बच्चों की पढ़ाई में अधिक सहयोग कर सकें।
यह भी पढ़े
एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
राजद नेता डॉ अरुण ने बसंतपुर बंगला जामा मस्जिद में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया
मशरक की खबरें : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी