“कहते हैं जब इरादे पक्के हों, तो मुरादे भी भगवान जरूर पूरी करते हैं” : हरेंद्र कुमार
वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल के आठ बच्चों ने नवोदय विद्यालय में सफलता हासिल किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल, छपरा के छात्रों सिमुलतला विद्यालय के मुख्य परीक्षा में सफलता दर्ज की थी। वहीं अब पुनः जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 सत्र में इस विद्यालय के आठ छात्रों ने सफलता हासिल की है जिससे विद्यालय परिवार काफ़ी हर्ष में है। और हो भी क्यों न? यह तो सारण का अविस्मरणीय संस्थान के रूप में विकसित होते जा रहा है।
इस बार सफलता हासिल करने वाले छात्रों में अंशुमान कुमार, प्रिंस कुमार, यशी सिंह, विराट कुमार गिरी, अनमोल राज, अविनाश कुमार, विराट गुप्ता और अंजलि कुमारी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। इस विद्यालय से प्रत्येक साल नवोदय विद्यालय, देवती, छपरा के लिए 12-14 विद्यार्थियों का रिजल्ट होते रहता है। इस साल भी इतनी ही होने की संभावना है, क्योंकि कुछ दिन बाद पूरक रिजल्ट निकलता है, उसमे भी कम से कम अभी 4-5 विद्यार्थियों का और रिजल्ट आने की संभावना है।
हम अपने बच्चों को प्रेरक विचारों से अलंकृत करते हुए उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए मानसिक रूप से मजबूत करते हैं। कोई छात्र हतोत्साहित भी होता है तो ऐसा करने से परीक्षा को लेकर उसमें साहस भर जाता है,। आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की संख्या में और वृद्धि हो इसके लिए विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सफल सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
बच्चों में सफलता की गति और बढ़े इसके लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनित सर ने कहा कि हमारी टीम ऐसे ही
मेहनत करती रहेगी और सफल छात्रों की कड़ी ऐसे ही जुड़ती जाएगी।
विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सर ने विद्यार्थियों को प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से कहा कि
” जीवन मिला है मानव तन का, तो तर जाओ सफलता पाकर।
भीतर पड़ा है डर मन का, तो घर जाओ असफलता पाकर। साथ ही उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम भी सारण
जिले का अप्रतिम है।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सर ने उनसभी को नेहाशीष प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी सफल विद्यार्थी ऐसे ही सफलता का परचम लहराते रहें ताकि हम शिक्षकों को आप जैसे बच्चों की सेवा करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा मिलता रहे।
यह भी पढ़े
एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
राजद नेता डॉ अरुण ने बसंतपुर बंगला जामा मस्जिद में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया
मशरक की खबरें : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी