कक्षा 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न।
श्रीनारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सीवान, ( बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित पूरे प्रखंडाधीन संकुल केंद्रों पर 20 मार्च से संचालित वर्ग 3 से 8 तक के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024-25 के प्रश्न पत्र- सह-उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन दिनांक 26 मार्च बुधवार को सम्पन्न हुआ।
बगौरा पंचायत के (CRC) संकुल संसाधन केन्द्र लाल बहादुरी शास्त्री सह इंटर कॉलेज में प्रारंभिक विद्यालयों के वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 -25 के अंतर्गत वर्ग 3 से 8 तक के लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुलाधीन विद्यालयों से नामित प्रतिनियुक्त परीक्षकों द्वारा की गई।
वही वर्ग 1 व 2 के छात्र/छात्राओं का ई – शिक्षकोष पोर्टल के माध्यम से आयोजित वर्ग l एवं ll की मौखिक परीक्षा के मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया गया।
बगौरा CRC मूल्यांक केन्द्र के प्रधान प्रवीण तिवारी मूल्यांक निदेशक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किये तथा मध्य विद्यालय बगौरा के डॉ मिथिलेश कुमार और UMS बगौरा संस्कृत के अखिलेश्वर मिश्र प्रधान परीक्षक के रूप में मूल्यांकन कार्य को लेकर सक्रिय रहकर सफलता पूर्वक मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराया।
29 मार्च शनिवार को प्रगति-पत्रक का वितरण:-
विभागीय निदेशानुसार 29 मार्च शनिवार को छात्र/छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशन तथा रिपोर्ट कार्ड का वितरण अभिभावक शिक्षक बैठक में किया जाना हैं।
वही मूल्यांकन कार्य समाप्ति पश्चात् परीक्षक अपने मूल विद्यालय में जायेंगे।
परीक्षक : अमरेन्द्र तिवारी, सुधांशु कुमार ठाकुर, देवेन्द्र सिंह, विजय शंकर, ललन राम, जनार्दन सिंह, उत्तम कुमार, रेखा कुमारी, कुणाल कश्यप, प्रेमनाथ प्रसाद, कांति कुमारी, मनीष कुमार, आशिया परवीन , संध्या कुमारी, संजीता कुमारी, अमित राम, आदि ने उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच गहनता पूर्वक किया।