सिधवलिया की खबरें : वेंडिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपति चुराई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के माधोपुर गांव मे एक का घर का वेंडिलेटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने गहने, कपड़े, नगदी सहित दो लाख की सम्पत्ति की चोरी कर लिया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधोपुर के रामजी सिंह के परिजन बुधवार की रात्रि खाना खा कर सो गए l आधी रात को अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख के गहने, कपड़े तथा साठ हजार रूपए नगदी सहित दो लाख की सम्पति की चोरी कर लिया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने चोरी के मामले की छानबीन कर रही है l
सैलुन में आग लगने से हजारों की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव के एक सैलून मे अचानक आग लग जाने के कारण, डेक, साउंड बॉक्स, चार कुर्सिया टेबल, उस्तरा,लोशन, गुमटी सहित चालीस हजार रूपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने अमले की छान बीन कर रही है l बता दे कि बुचेया गांव के राजकिशोर ठाकुर , अपनी सैलून बंद कर बुधवार की रात्रि आठ बजे घर चले गए l लगभग आधी रात को सैलून मे आग लग गई l देखते ही धू धू कर जल रही सैलून राख हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने अगलगी की मामले की छानबीन कर रही है l
अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने सलेमपुर गांव मे छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सलेमपुर गांव के सुभाष प्रसाद नौ सौ मिली. अंग्रेजी शराब गिरफ्तार किया गया ,जिसके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर चौक पर छापेमारी कर शराब के नशे मे पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर थाने के भवानीपुर् गांव के मुकेश राम व सिधवलिया थाने के झझवा गांव के धर्मेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया l जमदार राजीव रंजन ने बताया कि दोनो गिरफ्तार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिलेंगी तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं : संतोष शर्मा
मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी
कुरुक्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग में 30 मार्च को विक्रमी संवत पर होगा कार्यक्रम
चीन की ब्रह्मपुत्र बांध परियोजना को लेकर हम सतर्क है- कीर्ति वर्धन सिंह
वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पेश