लकड़ी नबीगंज थाना पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के लकडी नवीगंज थाना क्षेत्र के सहाजी पट्टी पुल के पास दिनांक 12.03.25 को रात्रि लुट की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हुई। सुचना पर अविलंब पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा कांड संख्या 139/25दिनांक-13/03/25 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में दिनांक-26.03.25 को गुप्त सुचना मिली कि लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौले चवर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों अपराध कारित करने कि योजना बनाई जा रही है। सुचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु लकड़ीनवीगंज कि पुलिस दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची, पुलिस को आता देख वहीं उपस्थित व्यक्ति भागने लगे जिन्हें बल की सहायता से पकड़ा गया।
गिरफ्तार 03 व्यक्तियों में 1. बिपिन कुमार पे० भगवान सिंह सा० सहबाजपुर थाना पानापुर जिला छपरा 2. अनुप कुमार पे० हरिचरण प्रसाद 3. विवेक कुमार पे० अरविन्द राय सा० सरेया श्रीकांत दोनों थाना बसंतपुर जिला सिवान बताए जाते है। उक्त स्थान से पुलिस द्वारा 03 मोटरसाईकिल, 01 लोडेड पिस्टल (02 जिन्दा गोली के साथ) के साथ बरामद किया गया, जिसके संबंध में पुछ-ताछ करने पर सभी तीन व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। सख्ती से पुछताछ करने पर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों द्वारा दिनांक 12.03.2025 की रात्रि सहाजी पट्टी पुल के पास की गई लुट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एंव बरामद 03 मोटरसाईकिल में से 01 अपाची मोटरसाईकिल को घटना में प्रयुक्त होने के साथ 02 अन्य को पुर्व में लुटी/ चोरी करने की बात बताई गई ।
जिसके बाद तीनों व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया की लुटी गई मोबाईल को इनके द्वारा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भट्टी बाजार में जयप्रकाश यादव के दुकान पर बेचा गया है। दिनांक 26.03.25 की संध्या गोरेयाकोठी के मट्टी बाजार से जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लूटी गई मोबाईल को बरामद किया गया तथा जयप्रकाश के निशानदेही के आधार पर कांड संख्या-139/25 में लुटी गई मोटरसाईकिल को वसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरियामा के राजु कुमार पे० रामविचार राय के घर से बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
भारतीय मानसून का पूर्वानुमान का क्या निष्कर्ष हैं?
आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतलपुर डीह को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत मिला नेशनल प्रमाण पत्र
श्राद्ध के भोज में खाना बनाने जा रहे बाइक सवार हलुआई पिक अप की टक्कर से घायल
क्या 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश हो जायेगा?