मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान  जिला के बड़हरिया प्रखंड सत्यनारायण मोड़ स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सह ज्ञानकुंज कोचिंग इंस्टीट्यूट सत्यनारायण के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल,ट्राफी और शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने किया।

 

वहीं मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने कहा कि छोटी-सी जगह पर क्षेत्र के बच्चों के बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले सभी शिक्षक काबिलेतारीफ हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा लेने का अर्थ संस्कारों से युक्त होना है। वहीं पत्रकार आनंद मिश्र ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि पुस्तकें सबसे अच्छा मित्र होती हैं। इसलिए जीवन में पुस्तकों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

 

उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों पर फोकस करना है। इस मौके पर रिया कुमारी 440 अंक लाकर पूरे संस्थान में टॉप रही। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में सन्नी पटेल- 436,विशाल कुमार- 435, गुलिस्तां रेयाज-425, प्रकाश कुमार-421, पीयूष कुमार-405,अमित कुमार-398, अमृता कुमारी-395, मनीषा कुमारी-388,युसूफ अली-382, मधु कुमारी-378, कोमल कुमारी-374,रोशन कुमार-363, करिश्मा कुमारी-361, रजनी कुमारी-359,कुंदन कुमार-353, गोल्डेन कुमार-353,पूजा कुमारी-348 और सूरज कुमार अंक लाकर मिसाल कायम किया।

 

संस्थान के निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि संस्थान लगातार रूप से पिछले कई वर्षों से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसका श्रेय संस्थान से जुड़े सुयोग और परिश्रमी शिक्षक को जाता है। मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार, शिक्षक बबलू कुमार, हबीब सर,मो शहाबुद्दीन के साथ ही पूर्व सैनिक अली अकबर, अभिभावक शोभा देवी,लीलावती देवी,सुशीला देवी,नरेश शर्मा, पवन कुमार, मनोज पटेल, कलींदर सिंह,रुपेश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। सभी ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!