जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला, अवैध बालू  लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर भागे ग्रामीण, जानिए मामला

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला, अवैध बालू  लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर भागे ग्रामीण, जानिए मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का है, जहां अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव के बीच पुलिस को पीछे हटना पड़ा, और आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

 

गुप्त सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी पुलिस पुलिस को डायल 112 नंबर के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि इब्राहिमपुर नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहा एक ट्रैक्टर गांव के रास्ते से गुजर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची, ट्रैक्टर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को घेरकर जब्त कर लिया।ट्रैक्टर छुड़ाने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस पर पथराव जब पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले जाने की तैयारी कर रही थी, तभी ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह और संजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई।

 

पहले उन्होंने पुलिस के साथ गाली-गलौज और बहस की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाने के लिए थाने को सूचना दी। हालांकि, अतिरिक्त बल के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर को वहां से भगाकर छिपा दिया।इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस टीम ने खुद को बचाने के लिए पीछे हटना ही बेहतर समझा।

 

इलाके में तनाव, पुलिस कर रही जांच इस घटना के बाद इब्राहिमपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के सामने बढ़ती चुनौतियां यह घटना बिहार में पुलिस के सामने आने वाली बढ़ती चुनौतियों को उजागर करती है।

 

 

अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को स्थानीय विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस को न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सतर्क रहना पड़ता है।

यह भी पढ़े

शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार

रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!