सीवान में प्रेम  सौह्रार्द के बीच शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ श्रीराम शोभा यात्रा

सीवान में प्रेम  सौह्रार्द के बीच शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ श्रीराम शोभा यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भगवान् राम के जन्म दिवस के रूप में चैत शुक्ल नवमी को मनाया जाता है। यह महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी सिवान में भव्य रूप से मनाया गया है जिसमें पूजा अर्चना भजन कीर्तन और शोभा यात्रा निकालें गए ।

ज्ञात हो कि शहर के मिड प्वाइंट गांधी मैदान में भजन कीर्तन समापन के पश्चात् शोभा यात्रा निकालें जाते हैं जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए पुनः उद्गम स्थल पर पहुंच कर समापन होता है, मार्ग में अनेकों श्रद्धालु भक्त गण के बीच अनेकों प्रकार के फल, बिस्किट पे जल शरबत कोल्ड ड्रिंक्स, हलुआ,खीर आदि अनेकों प्रकार के खाद्य सामग्री वितरण करते हुए देखे गए, मार्ग में श्रद्धालु गण के बीच मुस्लिम समुदाय के सामाजिक संस्थाएं भी अनेकों प्रकार के पे जल और प्रसाद वितरण करते हुए देखें गए।

 

शहर के मुख्य मार्ग पर बाटा शोरूम के निकट एक भव्य स्टाल लगाया गया था जहां पूर्व बिहार विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री अवध बिहारी चौधरी के निर्देशानुसार पे जल कोल्ड ड्रिंक्स और प्रसाद वितरण किया गया जहां सहयोगी दल समाज सेवी इरशाद अली खान, बाबुद्दीन आज़ाद, गुड्डू सलीम, मोहन शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता गणेश सोनी और डॉक्टर अली असगर सिवानी उपस्थित थे राम भक्तों को भव्य स्वागत किया गया, इस प्रकार शहर के अनेकों स्थलों पर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को स्वागत किया गया ।

उक्त अवसर पर श्री बिहारी ने कहा हम शरीर को शुद्ध करने हेतु चैत नवरात्रि के दौरान नौ दिनों का उपवास रख कर गरिष्ठ भोजन, शराब धूम्र पान से परहेज़ कर स्वयं को शुद्ध करते हैं शुद्ध सात्विक शाकाहारी भोजन करते हैं प्रार्थना और ध्यान करते हैं ताकि हमारा आत्मा शुद्ध हो शुद्ध सात्विक आत्मा मे ही शुद्ध विचार पलते हैं देश के उत्थान में शुद्ध सात्विक विचार का होना अति आवश्यक है।

 

इरशाद अली खान ने कहा श्री राम जी मर्यादा पुरुष के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर हमे सत्य सुसज्जित मार्ग पर चलने का सुन्दर मार्ग का ज्ञान प्रदान किया। डॉ अली असगर सिवानी ने कहा जग में दो सुन्दर है नाम राम कहो या रहमान, पूरे श्रृष्टि के रचयिता एक ही शक्ति है उसे हम चाहें जिस नाम से पुकारें खुदा, भगवान, गॉड, ईश्वर, अल्लाह सभी एक ही शक्ति है ये सब जब एक ही है तो हम एक बन कर क्यू नहीं रह सकते, हम एक बने नेक बने, आगे डॉ असगर सिवानी ने एक शेर के माध्यम से यूं कहा। भाई चारे का वफ़ा का गुलिस्तां कायम रहे

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई में रहे मिल्लत सदा
एकता का यह हसीं दिलकश समा कायम रहे।

इस प्रकार से शहर के मुख्य मार्ग पर अनेकों स्टाल लगाया गया था जिसमें अनेकों श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री वितरण करते हुए दिखाई दिए अर्चना ज्वेलर्स के प्रांगण में भव्य रूप से स्वागत मंच बनाया गया था जहां रूपेश सोनी मनीष सोनी सुभाष सोनी, अरविंद पाठक बंटी जी गणेश पाठक पवन कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी और डॉक्टर अली असगर सिवानी सेवारत देखे गए उक्त स्टाल पर मुरब्बा, कोल्ड ड्रिंक्स, पे जल और अनेकों प्रकार के प्रसाद वितरण किया गया श्री राम जी की शोभा यात्रा निकट आने पर रूपेश कुमार सोनी आरती की थाली और भव्य पुष्प माला ले कर श्री राम जी की आरती किया और कहा श्री राम संस्कृति, वीरता, सिद्धांतों नैतिकता सुशासन विनम्रता और त्याग का जीवंत मूर्ति हैं हमे श्री राम की जीवन से जिंदगी गुजारने का सबक लेने की जरूरत है।

गणेश पाठक ने कहा भगवान राम भगवान् विष्णु के अवतार थे जो इस धरती पर नवजात शिशु के रूप में जन्म लेकर सुसज्जित सात्विक जीवन लीला को चरितार्थ किया जिसे हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है ।

सिवान जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग रही बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के साथ शांति सौहार्द कायम रखते हुए शोभा यात्रा संपन्न हुई हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के बोल से वातावरण को गुंजित किए हुए थे पूरा मार्ग भगवा रंगों से पट गया था सभी आनंदित दिख रहे थे शांति समिति के सदस्य गण अपने अपने स्थल से शोभा यात्रा पर नज़र रखें हुए थे सभी सिवान वासियों ने मिल जुल कर गंगा जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए त्योहार को शांति सौहार्द के साथ संपन्न कराया और देश को एकता और भाईचारा शांति सौहार्द का पैग़ाम दिया ।

यह भी पढ़े

ज्योतिषाचार्य राकेश झा को मिला शिक्षा रत्न सम्मान

भगवान की भक्ति से मन की संतुष्टि के साथ  मिलता है सुख

सीआरपीएफ के एस आई विश्वनाथ राय की पुण्यतिथि मनायी गयी

सिसवन की खबरें :  अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

मशरक  की खबरें :  महावीर चौक समेत अन्य इलाकों में निकला रामनवमी पर भव्य  शोभा यात्रा

प्रीटर्म बेबी को होती है गहन देखभाल की जरूरत , प्रति वर्ष 1.5 करोड़ नवजातों का होता है समय से पहले जन्म

मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

दिल्ली से नेशनल परमिट के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचा पिकअप ट्रक

Leave a Reply

error: Content is protected !!