तलवार से हमला कर घायल करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मांझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोडा धूसहा में मुखिया पति सुशील कुमार सुमन एवं उनके पटिदार के बीच आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुआ है। जिसमें मुखिया के पुत्र प्रिंस कुमार के उपर तलवार से हमला कर पैर काट दिया गया।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी को इलाज हेतु पी०एच०सी०, मांझी में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में वादी के लिखित आवदेन के आधार पर मांझी थाना कांड सं०-118/25, दिनांक 07.04.25, धारा 115(2)/126(2)/118(1)/109/352/351(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
तुगलक वंश का वह राजा जिसने उजाड़ दी थी दिल्ली
राज्यपाल द्वारा विधेयकों को रोकना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन- सुप्रीम कोर्ट
दाखिल-खारिज के लिए 12000 रुपये घूस लेते ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से क्यों लिए पैसे- अनुराग ठाकुर
भारत-चीन रिश्तों के 75 वर्ष,सहयोग की है उम्मीद
सारण के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, मजदूर घायल
रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।
नवरात्र समापन पर जयराम विद्यापीठ में अनुष्ठान यज्ञ में दी गई आहुतियां
भगवान राम सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के त्रिवेणी हैं : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया