श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्याल के साक्षी और पवन बने बेस्ट वालंटियर
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में साप्ताहिक एनएसएस शिविर संपन्न
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक एनएसएस शिविर में साक्षी और पवन कौशिक बेस्ट वॉलंटियर चुने गए, जबकि सागर और रूबी को बेस्ट लीडर चयनित किया गया। नीरज और रोहिणी बेस्ट एंटरटेनर के ख़िताब से नवाजे गए। बुधवार को ओदांतपुरी भवन में शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव प्रोफ़ेसर आर एस राठौड़ ने विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी आगे आएँ और नेतृत्व करें। ऐसे शिविरों के माध्यम से ही व्यक्तित्व और नेतृत्व का निर्माण होता है। उन्होंने गर्मी के बावजूद शिविर में श्रमदान करने के लिए विद्यार्थियों की पीठ थपथपायी। प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों का अनुशासन और धैर्य अत्यंत प्रशंसनीय है। इस कैंप के माध्यम से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों से जल शुद्धिकरण और संरक्षण पर काम करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसएस के सभी वालंटियर अपने गाँव की समस्याओं पर काम करें और ग्रामीणों को इस दिशा में जागरूक करें।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने विद्यार्थियों को साप्ताहिक शिविर में सीखी हर बात को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नकुल और उनकी टीम को इस कैम्प के आयोजन के लिए बधाई दी।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्रा विधि ने मंच संचालन करते हुए शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नकुल ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डीन प्रोफ़ेसर जॉय कुरियाजोज़े, डॉ. प्रीति, डॉ. भावना रूपराय, डॉ. सोहन लाल, डॉ. शिव कुमार, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. संतोष यादव, डॉ. मनीष कुमार और डॉ. तेजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े………………..
- जीवन प्रबंधन की समग्र शिक्षा का सार समाहित है गीता में : स्वामी ज्ञानानंद
- जयराम संस्थाओं में श्री हनुमान जयंती का होगा भव्य आयोजन
- माँ भगवती जागरण और भंडारा श्री दुर्गा देवी मन्दिर के प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति भाव से होगा : डॉ. मिश्रा