मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट अंक वाले छात्रों को किया गया सम्मानित।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोडारी कला में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इंटर की परीक्षा में छात्रा तानवी कुमारी, पिंकी कुमारी, लक्ष्मी सागर आदि को सम्मानित किया गया।
जबकि मैट्रिक परीक्षा में ऋषभ कुमार शर्मा, संतोषी कुमारी, अंजलि कुमारी आदि को विद्यालय के शिक्षकों ने मेडल देकर सम्मानित किया।
वही प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, अवधेकिशोर प्रसाद,राजीव रंजन ने कॉपी, कलम और पुस्तक देकर सम्मानित किया और कहा कि आप सब परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर अपने माता- पिता सहित गाँव जवार और गुरुजनो का नाम रौशन किया हैं। आप सब अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति सदा अग्रसर रहे और उत्कृष्ट परिणाम हासिल करें।