हिन्दू जीवन दर्शन पर आन लाईन पांच दिवसीय प्रशिक्षण का होगा आयोजन
प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए ऑन लाईन आवेदन करना हुआ प्रारंभ
हिन्दुत्व’ : पंचदिवसीय प्रबोधन वर्ग 24 से 28 अप्रैल तक चलेगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
हिंदुत्व भारत की आत्मा हैं। हजारों वर्षों के ज्ञान, दर्शन और मानवीय संवेदना को समेटे हुए यह एक जीवन पद्धति हैं। इसका एक आयाम धर्म भी हैं।
ऐसे बहुआयामी हिंदू जीवन दर्शन को समझना और उसे दूसरे को समझाना आज के समय में इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया हैं क्योंकि यह जीवन पद्धति चारों ओर से विभिन्न प्रकार के बौद्धिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आक्रमणों का सामना कर रहा हैं।
हिंदुत्व को इसके बहुआयामी स्वरूपों में समझकर इन आक्रमणों का बौद्धिक प्रतिकार करना आज हम सबों के समक्ष एक गंभीर बौद्धिक चुनौती हैं। इसी निमित्त प्रज्ञा प्रवाह के द्वारा हिंदुत्व पर एक पंचदिवसीय ऑनलाइन प्रबोधन वर्ग 24 से 28 अप्रैल तक ऑन लाईन होगा। इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
https://surveyheart.com/form/67fd020f4b323a38d2c0c008
आप सबों से अनुरोध हैं कि इस प्रबोधन वर्ग हेतु खुद भी पंजीयन करवाए और दूसरों को भी इस बौद्धिक जागरण के पुनीत कार्य हेतु प्रेरित करें।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्रीराम कथा सुन श्रोता हुए भक्ति विभोर
गोसी छपरा में अखंड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकला
सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मशरक में 16 अप्रैल को होगी जन सुनवाई शिविर
शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती
बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-मंत्री