अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के परसुरामपुर गांव में बीते दिन मंगलवार को एक ब्यवसाई घर के पास दुकान पर बैठ खाना खा रहा था।तभी कुछ अपराधकर्मी बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ आ धमका ।ब्यवसाई को हथियार के बल उठाकर परसुरामपुर दियारा लेकर चले गए।अपहृत ब्यक्ति परसुरामपुर गांव के उमाशंकर साह के पुत्र अर्जुन साह 35 वर्ष बताया जाता है।
इस मामले में इनके पिता उमाशंकर साह ने थाना में एक लिखित प्राथमिकी दर्ज कराया।इनका आरोप था कि परसुरामपुर गांव के पंकज सिंह आजाद सिंह समेत चार अन्य अपराधकर्मियों के द्वारा मेरे बेटे को हथियार के बल अगवा कर दियरा की ओर लेकर गए है।दो लाख रुपया की फिरौती की मांग किया गया है।हल्ला करने पैसा नही देने पर पुत्र से हाथ धो देने की धमकी दी थी।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही कांड संख्या 108/25दर्ज कर करवाई प्रारम्भ कर दिया गया।कांड के त्वतरित करवाई करते हुए आसूचना संकलन के आधार पर परसुरामपुर दियरा से अपहृत अर्जुन साह को महज दो घण्टो के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया।कांड में सँगलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
यह भी पढ़े
जहानाबाद के पुलिस बैरक में दरोगा की मौत से हड़कंप
8 लाख की सुपारी देकर कराई जमीन कारोबारी की हत्या
पटना में गिरफ्तार हुआ सीबीआई अधिकारी बनकर बैंक लूटने वाला कुख्यात डकैत, कई राज्यों में था वांटेड
रघुनाथपुर के डॉक्टर आदित्य सिंह ने पाया प्रथम प्रयास में सफलता
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर