Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के प्रत्येक प्रखंड परिसर में संविधान सभा के अध्यक्ष व देश के प्रथम राष्ट्रपति, सिवान के लाल डॉ० राजेंद्र प्रसाद का स्मृति स्मारक स्थापित करने के लिए जिला पदाधिकारी से स्थल उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन गांव निवासी विजय शंकर सिंह ने जिला पदाधिकारी से आवेदन के माध्यम से स्मृति स्मारक स्थापित करने के लिए स्थल उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा है कि
डॉ० राजेंद्र प्रसाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व गौरव की भावना रखते हुए समस्त जिले वासियों की हार्दिक इच्छा है कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद का स्मृति स्मारक स्थापित हो।
यह भी पढ़े
श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ
नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण
धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?