अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिले के सभी प्रखंडों सहित दारौंदा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 30 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
“अक्षय ” का अर्थ होता हैं कि जिसका क्षय न हो। इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता हैं।
अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती हैं।अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दिन खरीदारी और दान पुण्य का बड़ा ही महत्व हैं।
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर किया गया दान पुण्य का फल अक्षय होता हैं और जन्म जन्मांतर तक मिलता हैं।
अक्षय तृतीया पर कोई भी शुभ कार्य का आरम्भ शुभ फलदायी होता हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से फलदायी मानी गई हैं।
सोना, चांदी, भूमि तथा अन्य वस्तुओं की खरीदारी का विशेष महत्व होता है।
ब्राह्मणों के अनुसार, इस दिन र्कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। गृह प्रवेश, व्यापार आरंभ जैसे कार्यों के लिए भी अक्षय तृतीया को अत्यंत लाभकारी माना जाता है।