स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल की मॉनिटरिंग में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में पांच महिला समेत आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
उनकी पहचान अहियापुर थाना के चाको छपरा निवासी माला देवी, अहियापुर थाना के विजय छपरा के अमरजीत कुमार, मिठनपुरा थाना के मालीघाट शिबू कुमार सुथांलिया, सिकंदरपुर थाना के झील नगर के सुशीला देवी, अखाड़ाघाट की सुशीला देवी, बच्ची देवी, राजवंती देवी और विनोद कुमार शामिल है. पकड़ाये धंधेबाजों के पास से 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी बरामद किया गया है.
पकड़े गए धंधेबाजों के खिलाफ अहियापुर व सिकंदरपुर थाने मे एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नगर डीएसपी वन सीमा देवी व टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी.
इस दौरान अहियापुर के दादर पुल के पास से स्मैक की डिलीवरी करने आयी मीनापुर के चाको छपरा के माला देवी को 40 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर अहियापुर के सहबाजपुर से विजय छपरा निवासी अमरजीत कुमार व मिठनपुरा के मालीघाट निवासी शिबू कुमार सुथांलिया को स्मैक व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट झील नगर से राधा देवी, सुशीला देवी, बच्ची देवी, विनोद कुमार व राजवती देवी को गिरफ्तार किया गया है.
इसके पास से मादक पदार्थ व गांजा बरामद किया गया है.पति के जेल जाने के बाद माला देवी ने संभाला स्मैक सप्लाई का नेटवर्क अहियापुर पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला स्मैक धंधेबाज के पति रघुनाथ महतो पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उसके जेल जाने के बाद माला देवी ने पूरा नेटवर्क संभाल लिया. मीनापुर से स्मैक की पुड़िया लेकर अहियापुर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, नगर थाना क्षेत्र में छोटे- छोटे धंधेबाजों को सप्लाई करती थी. सिटी एसपी ने कहा कि शहर में स्मैक सप्लाई के नेटवर्क में अधिकांश महिलाएं शामिल है. पुलिस उनको चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी.
यह भी पढ़े
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने मिठनपुरा गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री का किया वितरण
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान
रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार