गया पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को किया गिरफ्तार
लेवी नहीं देने पर मशीनें जलाने का है आरोप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तक़रीबन 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें इस पुल का निर्माण कर रहे कंपनी से कुख्यात नक्सली संजय तिवारी ने लेवी की मांग किया था। लेवी नहीं देने पर गोलीबारी, मजदूरों की पिटाई और कई मशीनों में आग लगा दी गई थी। इस मामले में संजय तिवारी घटना करने के बाद फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस कई सालों से तलाश कर रही थी। नक्सली के गिरफ़्तारी की जानकारी एएसपी विधि व्यवस्था जावेद अनवर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।
बिहार सामान्य प्रशासन ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
इस अधिकारी को मिली केके पाठक की जगह
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 सीनियर आएएस को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमें मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, 1990 बैच के आएएस चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है। इस पद पर पहले केके पाठक जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जिन्हे दो दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीज किया गया था।
यह भी पढ़े
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने मिठनपुरा गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री का किया वितरण
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान
रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार