बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद
8 अपराधी भी गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में आरोपी को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा युवक के अपहरण की बड़ी साजिश को पुलिस ने महज आठ घंटे में नाकाम कर दिया। बेलारी गांव निवासी बंटी साह को सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास उस समय अगवा कर लिया गया, जब वह अपने घर से शंभूगंज बाजार जाने के लिए निकले थे।अपराधियों ने पहले से घात लगाकर उसे जबरन एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया और मिर्जापुर की ओर लेकर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पत्नी ने दी थाना में सूचना, पुलिस ने लिया एक्शन
अपहरण की जानकारी मिलते ही बंटी साह की पत्नी जूली देवी तत्काल शंभूगंज थाना पहुंचीं और घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मंटू कुमार ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गोपनीय स्रोतों और तकनीकी निगरानी के माध्यम से तुरंत अपराधियों के लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
स्कॉर्पियो का पीछा कर किया अपराधियों को गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता बंटी साह को लेकर शाहकुंड की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने सरकारी गाड़ियों से स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए किरणपुर मोड़ के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अपराधी स्कॉर्पियो से कूदकर भागने लगे। पुलिस बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर सभी आठ अपराधियों को धर दबोचा। साथ ही अपहृत युवक बंटी साह को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम इस प्रकार हैं कुंदन कुमार मांझी,चंदन कुमार मांझी,मिथिलेश कुमार मांझी,सुमन कुमार मांझी,रूपेश कुमार,पिंटू कुमार मंडल,आदर्श पटेल,अजय सिंह शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बंटी साह के पास अभियुक्तों का पैसा था। इसी पैसे की वसूली के उद्देश्य से उसका अपहरण किया गया था।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस पूरे अभियान में शंभूगंज थाना प्रभारी मंटू कुमार, दरोगा कुंदन कुमार मोहम्मद सज्जाद आलम सुभाष मिश्रा बांका तकनीकी टीम के कर्मी तथा अन्य पुलिस बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग
स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार
गया पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को किया गिरफ्तार
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने मिठनपुरा गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री का किया वितरण
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान
रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार