सीवान की खबरें : भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित एक निजी भवन में मंगलवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले भगवान परशुराम के तैलचित्र को फूल मालाओं से सजाया गया। उसके बाद भगवान परशुराम की आरती की गई। इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती ने भगवान श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा की धर्म जागरण बहुत जरूरी है। समाज को इससे दिशा मिलती है और इसकी रक्षा करने का कर्तव्य आने वाली युवा पीढ़ी का है।
कमलदेव तिवारी ने कहा अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इस दिन युगादि तिथियों की गणना होती है। ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। समाज को आगे भी इसी भूमिका का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने अपनी आवाज बुलंद की।
राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए भगवान परशुराम का जीवन अनुकरणीय है। युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए। जब धरती पर कुछ राजाओं का अत्याचार अन्याय बढ़ गया था, तब भगवान परशुराम ने हथियार उठाकर उनका संहार किया था। मंच का संचालन कांग्रेस नेता अजीत उपाध्याय ने किया।मौके पर सचिन पांडेय,सागर पांडेय, महेंद्रानाथ मंदिर के प्रधान पूजारी तारकेश्वर उपाध्याय, नीरज उपाध्याय,रूपक दुबे, अमीत मिश्रा, सुरेश पांडेय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल गांव स्थित हर्षितेश्वर शिव शक्ति मंदिर के परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर यज्ञ मंडप से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथों में कलश लिए महिला और पुरुष श्रद्धालु बखरी दाहा नदी पुल पार कर बखरी, उबधी होते हुए हुसेना दाहा नदी घाट पहुंचे। वहां विद्वान यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र ने मंत्रोच्चार के साथ जल भराई कराई। इसके बाद श्रद्धालु रजनपुरा, कठतल होते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे और पंचांग पूजन कर मंडप में प्रवेश किया। इस दौरान “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में अनुपम सिंह, विश्वजीत पटेल, नवीन सिंह, रवीश सिंह, उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, प्रेम चौरसिया, रामइकबाल सिंह, बैरिस्टर साह, लालू चौरसिया, आर एन तिवारी, मुंशी भारती, राजन सिंह, रीना सिंह, अमित कुशवाहा, रोज, सोनू ठाकुर, रूपेश पंडित और अरविंद शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यज्ञ आयोजन समिति के अनुपम सिंह ने बताया कि मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में यह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। 30 अप्रैल को वेदी स्तंभ आह्वान, अरनी मंथन और स्वाहाकार कार्यक्रम होंगे, जबकि 3 मई को पूर्णाहुति कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान विद्वान पंडित कृष्ण शास्त्री अपनी गरिमामयी वाणी से श्रद्धालुओं में ज्ञान का प्रकाश भरेंगे।
आपसी विवाद में किशोर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में पुर्व के विवाद को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट मे एक किशोर का सिर फट गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल किशोर की पहचान भागर गांव निवासी विश्राम राम के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।घटना के संबंध में घायल कि मां सावित्री देवी ने मंगलवार को सिसवन थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी मोहम्मद जुबेर व जुबेर की पत्नी सोनी खातून शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को जानकारी दी।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान सिसवन मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर के दीनबंधु शर्मा का पुत्र अनूप कुमार शर्मा है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को रजनपुरा निवासी व समाजसेवी दिवंगत ध्रुवनंदन सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह निःशुल्क जांच शिविर रोटरी क्लब आफ सीवान ‘संकल्प’ के सौजन्य से आयोजित किया गया। शिविर में डॉ पंकज कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नूरनेहा सिद्दीकी, डॉ साजिद व डॉ मोहित कुमार द्वारा करीब दो सौ मरीजों को निःशुल्क सुगर, बीपी व इसीजी आदि कराने के पश्चात दवा का वितरण किया गया। वहीं गंभीर बीमारी वाले मरीजों को समाजसेवी विपीन कुमार सिंह द्वारा बेहतर इलाज के लिए सीवान भेजा गया। इस दौरान कहा कि इलाज में पूरा सहयोग किया जाएगा। शिविर में मुख्य रुप से विमल सिंह, बीरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, पप्पु सिंह, राहुल सिंह, जयनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह,अनीस सिंह, रमेंद्र सिंह व महंत बिनोद गिरि व सुरेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का हुआ शुभारंभ
खबरें जरा हट के : दूल्हें संग भाग गई सास
बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद
पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग