विश्व शांति श्री नारायण महायज्ञ में 216 घंटे के अखंड हरिकीर्तन की समाप्ति के पश्चात महाभंडारा
वृंदावन के रासलीला मंडली ने भक्तों एवं यज्ञ प्रेमियों को विभिन्न झाकियां मंत्र मुग्ध कर दिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
उत्तर बिहार के सारण जिला में गड़खा के कोठियां नाराव स्थित मनोकामना पूर्ण भगवान सुर्य देव के प्रांगण में ग्यारह दिनों तक चलने वाले श्री नारायण विश्व शांति महायज्ञ संपन्न l ग्यारह दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में दर्जनों पंचायत यथा कोठियां, नाराव,मौजमपुर,मूसेपुर,झौआ, ज़ुआरा,डुमरी,पांचपतियां,रामपुर आमी आदि पंचायतों के अतिरिक्त अन्य पंचायत,प्रखंड ओर जिले के लाखो लोगों ने हिस्सा लिया,सारण के विभिन्न क्षेत्रों के अतिरिक्त भारत के विभिन्न कोने से हजारों संतो और भगवान सूर्य के भक्त भी यज्ञ में शामिल हुए l
इसमें बारी संख्या में जलशयनी श्री श्री 1008 सप्तऋषि रामदास जी महराज के शिष्य ओर उनके शिष्यों के भी शिष्य ने हिस्सा लिया l
यज्ञ में दूसरे प्रदेश से भी पधारे संत महात्मा
सूर्य मंदिर पर हुए यज्ञ में कई प्रदेश के संत महात्मा पधारे थे इनमें प्रमुख बृंदावन के गोपाल चरण दास एवं सीताराम दस ठाकुरबाड़ी असम से तूफानी बाबा,असम और भूटान बॉर्डर से डमरूनाथ गिरी, गुवाहाटी से आदेश बाबा उर्फ विजय ग्वाला, नलबारी असम से दीपक गिरी,टाटा नगर झारखंड से रामपूजन दास,द्वारकाधीश मंदिर रांची से महंत अमर देश जी महाराज, चित्रकूट से भीम दास, अयोध्या उत्तर प्रदेश से धीरेन्द्र शास्त्री एवं श्री माध्वाचार्य जी महराज,महा कल्याणी ललित देश रांची, जुनागढ़ अखाड़ा उज्जैन मध्य प्रदेश से भोला गिरी बाबा इनके अलावी महाराष्ट्र,गुजरात, दिल्ली आदि राज्यो से कई संत महात्मा ने यज्ञ में पधार कर सूर्य नारायण के भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद प्रदान किए l
वृंदावन के रासलीला मंडली ने देर रात तक भक्तों ओर यज्ञ प्रेमियों को अपने विभिन्न झांकियों और भाव नीतियों से मन को मोहित किया l सोमवार महाभंडारा के दिन भी देर रात तक राशलीला का मंचन चलता रहा l कथा वाचक पुंडरीक शास्त्री के प्रवचन की समाप्ति के साथ ही राशलीला का मंचन शुरू हो जाता था l
सूर्य नारायण मंदिर सेवा समिति के तरफ से यज्ञ में आए महानुभावों की सेवा और सुविधाओ को देखते हुए 24 घंटे शीतल जल सेवा और प्रसाद वितरण किया गया लेके अली निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंदा भी यज्ञ अवधि तक दिन रात समिति के सौजन्य से संचालित रही l
आकर्षण का केंद्र रहा गंगा महा आरती
अयोध्या से आए आधा दर्जन बटुकेश्वर में से पांच बटुकों द्वारा नव दिनों तक गोधूलि वेला में महा आरती के माध्यम से यज्ञ भगवान,सूर्य नारायण ओर गंगा मैया की आरती की गई l नवे दिन के आरती में हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर सूर्य कुंड को प्रकाशित किया गया और दीपोत्सव के साथ रंगीन आतिशबाज़ी ओर आरती का समन्वय ने दर्शकों का मन मोहित किया l
महा भंडारा के दिन सूर्य मंदिर सूर्य नारायण दरबार के पूरे परिसर व भगवान सूर्य के मॉडल का लोकार्पण हुआ
नाराव गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पौत्र व संतोष कुमार सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह द्वारा तैयार भगवान सूर्य और सूर्य नारायण परिसर के मॉडल का लोकार्पण बैंक ऑफ अमरीका के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट इंजिनियर शांतनु सिंह ने लोकार्पण किया और आनंद के कला की सराहना की लीज मौके पर कोठियां और नाराव दोनों पंचायत के मुखिया , सूर्यमंडी मन्दिर सेवा समिति के सदस्य ओर सैकड़ों दर्शक और गणमान्य सदस्य उपस्थित थे l शांतनु सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आनंद के कला को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और इसके फेस बुक पेज पेज
यज्ञ की समाप्ति के बाद महा भंडारे के दिन अवतार नगर थाना ओर जिले से आए शस्त्र बालों ओर कोठिया नाराओ के सैकड़ों यज्ञ वॉरियर्स को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और यज्ञ समिति के तरफ से आभार व्यक्त किया गया l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : रूद्र महायज्ञ के समापन में शामिल हुए सांसद, विधायक
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण
देश का नमक खाकर कर रहा था गद्दारी
सीवान की खबरें : भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का हुआ शुभारंभ
खबरें जरा हट के : दूल्हें संग भाग गई सास
बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद
पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग