Breaking

वाराणसी में चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास से चला अति‍क्रमण के खि‍लाफ 10 दि‍न का महाअभि‍यान, खुद मैदान में उतरे पुलि‍स कमि‍श्‍नर और डीएम

वाराणसी में चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास से चला अति‍क्रमण के खि‍लाफ 10 दि‍न का महाअभि‍यान, खुद मैदान में उतरे पुलि‍स कमि‍श्‍नर और डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / त्‍यौहारों से पहले वाराणसी में अति‍क्रमण के खि‍लाफ महाअभि‍यान की शुरुआत हो गयी है। खुद वाराणसी के पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश और जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने चौकाघाट इलाके में घूम घूमकर सड़क पर अति‍क्रमण कि‍ये कच्‍चे-पक्‍के नि‍र्माणों को ध्‍वस्‍त कराया।

इस दौरान नगर आयुक्‍त प्रणय सिंह नगर नि‍गम की टीम और प्रवर्तन दल के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा पीडब्‍ल्‍यूडी के अधि‍कारी भी सड़क पर उतरकर अति‍क्रमण को हटवाते दि‍खे। अभि‍यान के दौरान अधि‍क संख्‍या में कई थानों की पुलि‍स टीम भी मौजूद रही।

पांच जोन में पांच टीमें गठि‍त की गयीं
जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि‍ वाराणसी नगर को पांच जोन में बांटकर पांच टीमें बनायी गयी हैं। ये टीमें आने वाले 10 दि‍न के अंदर बनारस की हर महत्‍वपूर्ण सड़क को अति‍क्रमण से मुक्‍त कराने की दि‍शा में काम करेंगी।

अति‍क्रमण करने वाले सभी टम्‍प्रेरी और परमानेंट नि‍र्माणों को ध्‍वस्‍त कि‍या जाएगा
जि‍लाधि‍कारी के अनुसार ये देखा गया है कि‍ सड़क के कि‍नारे नालि‍यों तक पर लोगों ने अति‍क्रमण कर रखा है। ऐसे सभी टम्‍प्रेरी और परमानेंट नि‍र्माणों को ध्‍वस्‍त कि‍या जा रहा है। नगर नि‍गम अपनी सड़कों को और पीडब्‍ल्‍यूडी अपनी सड़कों को आगामी 10 दि‍न के भीतर अति‍क्रमण से मुक्‍त कराएंगे।

सुबह से शाम तक चलेगा महाअभि‍यान
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि‍ ये अभि‍यान आने वाले त्‍यौहारों से पहले तक यानी अगले 10 दि‍न तक जारी रहेगा। सुबह से लेकर शाम तक सभी पांच-पांच टीमें अपने अपने इलाके में 20 से 30 जगहों पर अति‍क्रमण के खि‍लाफ व्‍यापक अभि‍यान चलाएंगी।

दोबारा कि‍या अति‍क्रमण तो दर्ज होगी एफआईआर
उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ ऐसा देखने में मि‍लता है कि‍ अति‍क्रमण करने वाले अभि‍यान के बाद वापस से अपने स्‍थान पर लौट आते हैं। ऐसे तत्‍वों से नि‍पटने के लि‍ये इस बार सबकी फोटोग्राफी करायी जा रही है। इस बार सभी को हि‍दायत देकर छोड़ा जा रहा है, मगर अगली बार दोबारा अति‍क्रमण करने वालों के खि‍लाफ कड़ाई करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अगले 10 दि‍न तक चलने वाले अति‍क्रमण के खि‍लाफ अभि‍यान में फोटोग्राफी के साथ ही जहां जहां से अति‍क्रमण हटाया जा रहा है उन्‍हें जीडी में दर्ज कि‍या जाएगा।

जि‍लाधि‍कारी के अनुसार आम जनता और राहगीरों के दु:ख-तकलीफों को देखते हुए ये अभि‍यान शुरू कि‍या गया है।

जगह जगह हुआ वि‍रोध
वहीं दूसरी तरफ अति‍क्रमण अभि‍यान का शहर के कई इलाकों में वि‍रोध भी हुआ है। कोतवाली क्षेत्र में ठेला पटरी वालों ने अति‍क्रमण मुक्‍ती अभि‍यान का वि‍रोध कि‍या। पटरी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि‍ हमारे ठेले और गोमटि‍यों को जबरन नगर नि‍गम की टीम तोड़ दे रही है, जि‍ससे हमें काफी नुकसान हो रहा है। इधर चौकाघाट इलाके में भी अति‍क्रमण करने वाले कई लोगों ने नगर नि‍गम के प्रवर्तन दल का वि‍रोध कि‍या और देर तक बहसबाजी भी हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!