Breaking

16 वर्षीय एक लड़की की उसके घर में गला रेत कर कथित तौर पर हत्या

16 वर्षीय एक लड़की की उसके घर में गला रेत कर कथित तौर पर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में 16 वर्षीय एक लड़की की उसके घर में गला रेत कर कथित तौर पर हत्या (Delhi Crime News) कर दी गई. दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, मृतक किशोरी की पहचान रुखसार के रूप में की गयी है. रुखसार की मां ने अपने दत्तक पुत्र पर ही इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घर के अंदर खाट पर रुखसार का शव पड़ा हुआ था और उसका गला कटा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, रुखसार की मां रेशमा एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है और करीब 10 साल पहले उसने आरोपी शान मोहम्मद को अपने बेटे के रूप में गोद लिया था, तब से ही तीनों एक साथ रह रहे थे.

शराब का आदी है आरोपी
रुखसार की मां ने पुलिस को बताया कि शान मोहम्मद (32) शराब का आदी है और आए दिन उससे और रुखसार से झगड़ा किया करता था. वहीं, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने बताया कि शान मोहम्मद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, हत्‍या के बाद मौके फरार हुए शान मोहम्मद को दिल्‍ली पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस और सीसीटीवी की मदद से दबोच लिया. वह उत्तराखंड भागने की तैयारी में था. जबकि लिस पूछताछ में शान ने बताया कि नशे की लत के कारण उसका अकसर ही मां और बहन से झगड़ा होता था. सुबह भी जब रेशमा काम के लिए चली गई तो शान ने नशा किया

इस दौरान रुखसार घर में ही थी. वह अक्सर ही पास में रहने वाले किसी रिश्तेदार से फोन पर लंबी बात किया करती थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ, जिसके दौरान शान ने रुखसार को थप्पड़ मार दिया. बदले में रुखसार ने भी शान को चांटा जड़ दिया. इसके बाद शान ने रसोई से चाकू उठाया और रुखसार का गला रेत कर हत्‍या कर दी. इसके बाद वह घर में ताला लगाकर भाग गया.

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन सहित पेंशन व चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरी प्राथमिकता: सुधांशु

15 दिसम्बर ?  केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के स्थापना दिवस  पर विशेष

रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल का अजब गजब का कारनामा आया सामने

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!