राज्य स्तरीय अंतर जिला बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने सिवान जिला की 36सदस्सीय टीम नवादा रवाना.

राज्य स्तरीय अंतर जिला बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने सिवान जिला की 36सदस्सीय टीम नवादा रवाना.
श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कला युवा संस्कृति विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नवादा में 24 मार्च से 26 मार्च 2022 तक आयोजित बिहार राज्य स्कूली बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने सिवान जिला की 36 सदस्यीय टीम रवाना हो गई।

 

सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित टीम 23 मार्च को सिवान से नवादा के लिए प्रस्थान कर गई। इस टीम में काफी होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल है ।इस प्रतियोगिता के लिए सिवान जिला से तीनों आयु वर्ग में बालक की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी ।

अंडर 14 आयु वर्ग में सूरज कुमार, शिशुपाल, सागर ,विवेक, रजनीश ,रितेश ,सचिन, अभय ,प्रत्यूष ,सूरज जूनियर एवं अंगद शामिल हैं ।जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में कमलेश ,आकाश ,नीरज, सूरज ,ऋषभ ,विकास, विपुल ,निखिल, विभेश ,विशाल, सत्यम ,प्रिंस है ,जबकि अंडर-19 आयु वर्ग में मुकेश कुमार, संतोष कुमार ,पवन कुमार ,सन्नी ,निकेश ,गोलू ,अजय, अमन ,अभिषेक ,निखिल शामिल हैं।

टीम प्रबंधक के रूप में हैंडबॉल कोच सुशील कुमार यादव, प्रदीप कुमार एवं विश्वकर्मा कुमार शामिल है। इस चयनित टीम से सिवान को पदक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस टीम के प्रतियोगिता में भाग लेने पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ,सहायक दीपक कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी,डॉ शरद चौधरी, डॉ शशि भूषण सिन्हा, डॉ आर एन ओझा सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

यह  भी पढ़े

आज भगतसिंह के साथ लोहिया को भी याद करने का दिन है।

चैत्र मास में हैं कई त्‍योहार.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग से बिहार के 11 मजदूरों की जलकर मौत.

क्‍यों लंदन का इंडिया हाउस बना था ब्रिटिश सरकार के लिए सिरदर्द?

बढ़ते तापमान से पैदा हो सकता है जल संकट,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!