Breaking

नाती के साथ बाइक से बेटी के घर जा रही एक 55 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में हो गई  मौत 

नाती के साथ बाइक से बेटी के घर जा रही एक 55 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में हो गई  मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर महिला ट्रॉली के नीचे जा गिरी,चालक महिला को कुचलते हुए फरार हो गया।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

स्थानीय एचआर कॉलेज से धोबाही जाने वाली नहर मार्ग स्थित मंगल बाजार के निकट नहर पथ पर एक ट्रैक्टर ने आ रही बाइक में मारी ठोकर।ठोकर लगने से बाइक पर सवार एक महिला ट्रैक्टर के ट्रॉली के नीचे जा गिरी जबकि बाइक चालक दूसरे तरफ गिरा।

ट्रैक्टर चालक महिला को कुचलते हुए फरार हो गया।जिससे घायल महिला अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दी वही घायल युवक को डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार के बाद छपरा रेफर कर दिया।मृतक महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पिपराही गांव के स्व सकलदीप राम की 55 वर्षीय पत्नी राधिका देवी बताई जाती है ।

वही घायल युवक मढौरा थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के झाबर राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम है।घायल युवक ने बताया कि मेरे घर शादी समारोह है।आज कथा मट कोराई था,नानी को घर ले जाने के लिए आया था।बाइक से बैठाकर जाम से बचने के लिए नहर मार्ग से लौट रहा था।

विपरीत दिशा से दो बालू वाला ट्रैक्टर आ रहा था,असंतुलित होकर बाइक में ठोकर मार दिया,जिससे नानी नीचे ट्रॉली के नीचे जा गरी हम दूसरे तरफ जा गिरे,ट्रैक्टर चालक गाड़ी से कुचलकर फरार हो गया।खून से लतफ़्त हुए नानी को पकड़ कर शोर मचाया। खेतो में काम कर रहे किसान दौरे,पुलिस को सूचित किया।घटना को सुन सैकड़ो लोगो की हुजूम जुट गई।पुलिस ने मौके पर पहुँच अपनी वाहन से दोनों को अस्पताल पहुँचाया।

जहा महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दी।मृतक महिला के एक पुत्र है वह भी रोजगार को लेकर विदेश गए हुए है। मृतक महिला के परिजन अस्पताल पहुँचे।शव को देख चीत्कार मार रोने लगे।मृतक की बेटी कुसुम देवी रोते हुए कह रही थी कि आज माई घर आने वाली थी सोच रही थी माई के आने से बैठ के दुःख सुख की बात बतियाईब,ई का होगइल हे भगवान।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

यह भी पढ़े

नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन 

टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….

तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?

मांझी की खबरें *  कृषि विज्ञान केंद्र में दूध प्रसंस्करण एवं इसके उत्पाद विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

साइबर थाना में दर्ज प्रथम कांड का उद्भेदन, झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिला से 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!