आर एस ग्लोबल स्कूल की एक 7 वी की छात्रा नेशनल योगा चैंपियन में बनाई जगह
22 अक्टूबर को नेशनल मैच के लिए हिमांचल प्रदेश के लिए होगी रवाना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के आरएसके ग्लोबल स्कूल सलखुआ की एक वर्ग 7 की छात्रा जिला राज्य स्तरीय योगा चैंपियन सिप खेल जीतकर नेशनल योगा चैम्पियन में अपनी जगह बनाकर पूरे जिला का नाम रौशन किया।छात्रा ढोरलाही कैथल गांव की अमरेश कुमार सिंह की पुत्री तनया सिंह बताई जाती है।
नेशनल मैच के लिए कल दिनांक 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगी।सोमबार को छात्रा को बिद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नेश सिंह ने किया।इस दौरान मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित अमनौर थाना के सब इंस्पेक्टर नम्रता सिंह ने तनया को मेडल डायरी साल से सम्मानित किया।उन्होंने कहा आज के दौर में लड़का लड़की में कोई फर्क नही है।लड़किया लड़को से ज्यादा हर क्षेत्र में आगे है।
उन्होंने नेशनल मैच में सफल होने की शुभकामना दी।तनया ने कहा आर एस ग्लोबल के सभी शिक्षक निर्देशिका संगीता सिंह के साथ माता पिता के आशीर्वाद से यह सफलता प्राप्त किया है।
इनलोगो के प्रेरणा से हमे हर कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।आगे भी सफलता प्राप्त करूँगी।इस मौके पर प्राचार्य रजनीश कुमार रत्नेश सिंह समेत दर्जनों अभिभावक शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : डीआईजी सारण ने जहरीली शराब कांड में थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
बिहार के भागलपुर में मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित, 21 गिरफ्तार
बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास
मढ़ौरा में स्प्रीट एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
24 घंटे में हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार