Breaking

बिजली विभाग के लापरवाही से हो सकती है बड़ी हादसा

बिजली विभाग के लापरवाही से हो सकती है बड़ी हादसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में धराप्रवाहित विधुत तार से चिंगारी निकलते ही कई ग्रामीणों का विधुत आपूर्ति ठप हो गया। उधर गांव के अस्सी विगहा यादव टोले के ग्रामीणों ने बताया कि कवरवायर बारबार गलने से विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से नही मिलती। विभाग द्वारा लगाए गए कवरवायर आये दिन टूटते रहते है। इसकी शिकायत विभाग के जेई तथा कई विजली कर्मी से की ।लेकिन इसका पुख्ता इंतजाम विभाग द्वारा नही किया जाता ।

 

बतादे कि मुहल्ले के सड़क के किनारे यह घटना शुक्रवार को हुई। जहाँ कई ग्रामीण अपना मवेशी चराकर लौट रहे थे। जैसे ही चिंगारी उठी मवेशी भड़क उठे। और मौजूद लोग भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि निजी मिस्त्री के द्वारा किसी तरह तार पर बांस के फट्ठा बांध कर लाइन चलाया जाता है।

सूचना के बाद भी मांझी जेई तथा कोई बिजली कर्मी ध्यान नही देते। लगता है कि विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है। बताते चले कि दर्जनों गांव व मुहल्ले से छात्र छात्राएं इसी मार्ग से नंदलाल सिंह महाविद्यालय आते जाते है। लोगो को भय है कि यदि विभाग इसे अविलंब दुरुस्त नही करता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकती है।

वही पास के ट्रांफार्मर पर लगे कनेशन वायर तथा अर्थिन वायर गर्म होकर आग की तरह लाल हो जाते है किसी भी समय कोई मवेशी या लोग इसके संपर्क में आ जाये तो दुर्घटना हो सकती है।

यह भी पढ़े

विभाजन से सिंधी समाज के लोगों ने जो पीड़ा सही वह अकल्पनीय है

सीवान: सावन मास के उतरते ही मटन,चिकन व मछलियों के दुकानों पर टूट पड़े लोग

Raghunathpur:सदियों से चली आ रही परम्परा को जीवित रखते हुए सुल्तानपुर काली मंदिर में हुआ गौमाला पूजा

भारतीयों ने विदेशी धरती से बुलंद की थी आवाज,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!