सुपौल में बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत.

सुपौल में बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत.

मवेशी ने किशोर को दौड़ाया, वाहन से टकरा हुई मौत.

मधुबनी में होली के दिन जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, एक की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर पाण्डेय पट्टी गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार को पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। वहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

घटना सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे की है। अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र खुंटहा बैजनाथपुर चरैया वार्ड 8 निवासी पंकज कुमार रजक (36) श्रीनगर थाना क्षेत्र के सरहद गांव अपने ससुराल बाइक से अकेले आ रहा था। कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव निवासी मुकेश कुमार यादव बिना नंबर की अपाचे बाइक से पूरब की ओर जा रहा था। पाण्डेय पट्टी गांव के पास दोनों बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई और पंकज कुमार रजक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार वहां पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी मुकेश को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। मृतक मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौतम शरण ओमी ने  बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के गद्दी में सोमवार को होली मनाने आए अपने रिश्तेदार के घर एक बच्चे की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि रामविशनपुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी दीपक (13 वर्ष) पिता दिनेश मंडल गद्दी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां होली मनाने पहुंचे थे। सोमवार शाम दीपक गद्दी बाजार के समीप पैदल जा रहे था। इस बीच कोई मवेशी दीपक को खदेड़ दौड़ा लिया। घबराकर दीपक भागने लगा और एक वाहन से टकरा गया। घायल अवस्था में दीपक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि लोगों से जानकारी मिल रही है कि दीपक किसी मवेशी के खदेड़ने पर भाग रहा था, इसी क्रम में उनकी टक्कर किसी रुकी हुई गाड़ी से हुई, जिससे वह चोटिल होकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बिहार के मधुबनी जिले में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गई। होली के दिन हुए इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। 

एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि जमीन विवाद में घटना हुई है और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इससे जुड़े आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इससे पहले वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। लगुरांव बिलनपुर निवासी लालबचन मांझी (60 वर्ष) का रविवार की देर रात अपने छोटे भाई ललन मांझी के साथ भूमि में हिस्सा को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ललन मांझी ने लालबचन मांझी की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद ललन मांझी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!