उत्तर प्रदेश से गंगा के रास्ते बिहार आई नाव, मनेर पुलिस ने ली तलाशी तो नजारा देख खुली रह गईं आंखें
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के मनेर पुलिस ने शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पुलिस ने छितनावां गंगा घाट और बिहटा शिवाला मार्ग से कुल 103 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ी गई शराब की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है नाव के जरिए यूपी से बिहार लाई जा रही थी शराब पहली घटना में, मनेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मंगवाई जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ छितनावां गंगा घाट पर छापेमारी की।
पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करके शशि कुमार और गणेश कुमार नामक दो तस्करों को धर दबोचा। मौके से 84 कार्टन अंग्रेजी शराब, एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई,थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि ‘राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां गंगा नदी में नाव के सहारे अंग्रेजी शराब पास के राज्य उत्तर प्रदेश की ओर से लाई जा रही थी।’
उन्होंने आगे कहा कि इस बात की गुप्त सूचना मुखबिर ने मनेर पुलिस को दे दी। तुरंत ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सहायक थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पीएसआई अफसर अली व एएसआई राम सुरेश प्रसाद प्रसाद व जिलाबल को छितनावां गंगा नदी घाट भेजा और घेरा बंदी करते हुए छापेमारी की तो वहां से 84 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं तस्कर अपनी स्कूटी और बाइक के सहारे शराब को ठिकाने लगा रहे थे।’
यह भी पढ़े
पूर्णिया में शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर; बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ा था
पटना DM के आदेश से जिले में 76 स्कूल बाढ़ के कारण बंद