बस के धक्के से कौड़िया में टेम्पो पर सवार एक यात्री घायल , सीवान रेफर
ग्रामीणों का सड़क पर बवाल काटा
पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया
श्रीनारद मीडिया‚एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 73 पर कौड़िया गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बस ने एक टेम्पू में धक्का मार दिया। टेम्पु पर सवार सब्जी दुकानदार का दाहिना हाथ कट जाने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल दुकानदार सुघरी गांव के सत्यनारायण साह के 50 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साह है।स्थानीय लोगों के अनुसार दुकानदार ओमप्रकाश साह टेम्पू से सब्जी लेकर मलमलिया के तरफ से अपने घर जा रहे थे। तभी मशरख के तरफ से तेज रफ्तार आ रही बस ने टेम्पो में जोरदार धक्का मारकर मलमलिया की तरफ भाग गया। इससे टेम्पू के शीशा से उसका दहिना हाथ कट गया। घायल के चीखने-चिल्लाने की का आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर घायल को बसन्तपुर सीएचसी इलाज के लिए ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सिवान रेफर कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए एसएच 73 पर घंटे भर तक बवाल काटा। इससे करीब कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। इसकी सूचना मिलने पर एएसआई शशिभूषण कुमार, सीपी पासवान, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को शांत कराया ।
यह भी पढ़े
सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की