सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यव्सायी की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यव्सायी की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

29 जून को दाउदपुर में सड़क दुर्घटना में हुए थे जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माझी,सारण (बिहार):

सड़क दुर्घटना में गंभीररूप से जख्मी दाउदपुर के युवा व्यवसायी का मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते हीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर टेटिहा टोला निवासी स्व. रामअयोध्या सिंह उर्फ काका के 45 वर्षीय पुत्र रामजी सिंह बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 29 जून को देर संध्या नन्दलाल कॉलेज के समीप स्थित अपनी स्वीट्स फार्म से बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर पोस्ट ऑफिस के समीप किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आकर वे गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गए थे। जिसके बाद एक स्थानीय क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां मंगलवार की सुबह में ईलाज के दौरान रामजी सिंह ने दम तोड़ दिया। बतया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य उनको लेकर करीब बीस दिन से पटना में ही थे। उनकी मौत हो जाने के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई और घर परिवार मे मातम का महौल छा गया। पत्नी सोना देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना है। वही पुत्र की आसमयिक मौत के बाद माता कमलावती कुँवर समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। मृतक रामजी चार भाई में सबसे बड़े थे। इनके दो पुत्र है। एक 22 वर्षीय अंकित कुमार सिंह और दूसरा 20 वर्षीय विवेक कुमार सिंह है। समाचार लिखे जाने तक अभी मृतक का शव गांव नही पहुचा है।

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए रामजी
करीब बीस दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे रामजी सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी रामजी सिंह ने पटना के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। जैसे ही सड़क हादसे में जख्मी होने की जानकारी परिजनों को मिली थी तभी से उनकी चिंता सताने लगी थी। हालांकि सबको उम्मदी लगी थी कि शायद सब कुछ ढीक हो जाएगा। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। अचानक हँसते खेलते परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा। उनका ऐसे चले जाना परिवार समेत सगे सम्बन्धियों के लिए काफी पीड़ादायक है।

यह भी पढ़े

सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जतिन खन्ना से राजेश खन्ना बनने की कहानी

न्याय पाना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है,कैसे?

क्या दिल्ली के जल प्रलय की स्थिति को टाला जा सकता है?

भारत में कौशल विकास के प्रभाव क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!