पटना में कार ने स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को उड़ाया; गर्भवती की मौके पर मौत, भाई गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10-11 बजे के बीच हुआ। तेज रफ्तार चारपहिया वाहन और स्कूटी की टक्कर में महिला सिपाही घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…।
राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह सचिवालय थाना क्षेत्र के आईपीएस मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में डायल 112 में तैनात गर्भवती महिला सिपाही और उसके बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर चश्मदीदों के अनुसार, महिला सिपाही अलका अनुपम अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी।
इसी दौरान आईपीएस मोड़ के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत हो गई। महिला सिपाही आठ महीने की गर्भवती थी, जिससे यह हादसा और भी दर्दनाक हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतका अलका, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी में रहती थीं। वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10-11 बजे के बीच हुआ। उन्होंने कहा कि आईपीएस मोड़ के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन और स्कूटी की टक्कर में महिला सिपाही घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके भाई का इलाज जारी है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है शोक में डूबा पुलिस विभाग महिला सिपाही अलका अनुपम डायल 112 कंट्रोल रूम में तैनात थीं।
उनकी अचानक हुई मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
पटना में कार ने स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को उड़ाया; गर्भवती की मौके पर मौत, भाई गंभीर
चोरी की 6 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्करों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया
लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार