Breaking

गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज  डूबा, जहाज पर करीब  16 ट्रकों में स्टोन (पत्थर) लोड था

गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज  डूबा, जहाज पर करीब  16 ट्रकों में स्टोन (पत्थर) लोड था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जहाज के कैप्टन दल के सदस्यों और ट्रकों के ड्राइवर-खलासी सहित 12 लोगों के डूबने की आशंका

कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच की घटना

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गंगा में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है।झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित हो गया। जहाज पर करीब 16 ट्रकों में स्टोन (पत्थर) लोड था। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इस जहाज में सवार थे। हादसे में जहाज के कैप्टन दल के सदस्यों और ट्रकों के ड्राइवर-खलासी सहित 12 लोगों के डूबने की आशंका है। अब तक सभी लोग लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद साहिबगंज प्रशासन राहत और बचाव के काम जुटा है। जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था।

रात में हुआ हादसा

झारखंड के साहिबगंज से बिहार के कटिहार की तरफ मालवाहक जहाजों से स्टोन चिप्स (पत्थर) भेजा जाता है। गुरुवार की रात साहिबगंज घाट से करीब एक दर्जन लोड ट्रकों के साथ जहाज बिहार की तरफ रवाना हुआ। बीच नदी में अनियंत्रित हो गया। जहाज अभी गंगा नदी में ही है।

NDRF से मांगी गई मदद

हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव एवं राहत के लिए साहिबगंज प्रशासन सक्रिय है। NDRF से मदद मांगी गई है। देवघर से NDRF की एक टीम साहिबगंज चल चुकी है। साहिबगंज थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि की है। हालांकि मालवाहक जहाज पर लोड ट्रकों की संख्या और ड्राइवर-खलासी की संख्या पर उन्होंने कहा कि अभी बताना मुश्किल है।

ऐसे हुआ हादसा

बताया जाता है कि जहाज पर लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। इस वजह से जहाज का संतुलन बिगड़ गया। 2020 में राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जा रहा जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया था। कई ट्रक गंगा में समा गए थे। कई लोगों की मौत भी हुई थी। इससे पहले 2018 में समदा में एक जहाज पलट गया था जिसमें भी कई लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े

खिड़की से देखो तो गंदे इशारे, बाहर निकलो तो कभी ग्राहक, कभी दलाल दबोचते हैं,क्यों?

जवानी ढल गई उसकी डिमांड खत्म, भले ही वो भूखे मरे,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!