दहेज के लोभियों ने दहेज के लिए एक 28 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
दहेज के लोभियों ने दहेज के लिए एक 28 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया है। मामला भेल्दी थाना के किशुनपुर गाँव की है। मृतक का नाम ज्योति कुमारी 28 वर्षीय बताया जाता है। मृतक के पिता चुन्नीलाल बैठा ने भेल्दी थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।जिसमें उन्होंने ज्योति के देवर विवेक बैठा, सास तारामुनि कुँवर एवं ज्योति के पति पंकज बैठा के खिलाफ दहेज को लेकर ज्योति की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने ज्योति की शादी 9 फरवरी 2014 को हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के पंकज बैठा के साथ किये थे। लेकिन शादी के बाद कुछ दहेज के लिए ज्योति के देवर विवेक बैठा, सास तारामुनि कुँवर एवं पति पंकज बैठा ज्योति को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। जिसके बाद मेरी बेटी हमेशा उनलोगों को समझाती रहती थी कि मेरे पिता ने कर्ज लेकर मेरी शादी किये है,अब उनके लिए चार लाख रुपये,रंगीन टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन देना संभव नही है। इस बात पर सभी लोग मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे तथा उसका खाना बंद कर देते थे।
उन्होंने बताया कि ज्योति अपने भविष्य को लेकर कभी थाना में इसकी शिकायत नही की लेकिन उसने मुझे जब बताया तो मै ज्योति के घरवालों को कई बार जाकर समझाया बुझाया।लेकिन उसके बाद भी उनलोगों के द्वारा मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक को दो लड़की और एक लड़का है। दिये गये आवेदन में ज्योति के पिता ने लिखा है कि 14 दिसम्बर को ज्योति के ससुराल वालों ने ज्योति की हत्या कर दिये और शव को कहीं गायब कर दिये हैं।
इसकी जानकारी इसी गाँव के किसी महानुभाव के द्वारा फोन पर मुझे सूचना दिया गया कि मेरी बेटी की हत्या हो चुकी हैं। उन्होंने बताया है कि पन्द्रह दिन पहले पंकज बैठा ने मेरे बेटे गौरव कुमार के मोबाइल पर भी फोन करके धमकी दिया गया कि यदि तुमलोग चार लाख रुपये दहेज़ में नही दिये तो हम तुम्हारी बहन की हत्या कर देंगे। हत्या की सूचना पाकर जब मैं अपने बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी पुत्री के दोनो पुत्रियां और पुत्र दरवाजे पर रो रहे हैं और घर के अन्य सभी लोग घर मे ताला बंद कर गायब है।
यह भी पढ़े
पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छठवीं से 11वीं तक के बच्चे शामिल
गंजेपन से हैं परेशान तो अब नहीं है चिंता की बात,क्यों?
क्या है देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की कहानी?
भगवानपुर हाटः प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा
बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की है जरूरत