चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के हरदोई से बच्चे के जन्म का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने चार पैर और चार हाथ वाले एक बच्चे को जन्म दिया। पहले तो बताया गया कि बच्चा एकदम स्वस्थ है लेकिन फिर कुछ समय बाद बच्चे को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। उधर जैसे ही बच्चे की स्थित का पता लोगों को चला अस्पताल में भीड़ जुटने लगी।
दरअसल, यह घटना हरदोई जिले की शाहाबाद सीएचसी की है। आजतक की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की देर रात एक महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे को जन्म दिया। नार्मल डिलीवरी में जन्मे इस बच्चे के चार हाथ और चार पैर देखकर लोग हैरान रह गए। पहले तो डॉक्टरों की टीम भी हैरत में पड़ गई लेकिन फिर इसका उन्होंने संभावित कारण भी बताया।
रिपोर्ट के मुताबिक यह बच्चा शाहाबाद के ही मंगलीपुर निवासी करीना और संजय का है। जन्म के बाद घरवालों ने जब बच्चे को देखा तो उनको यकीन नहीं हुआ और वे परेशान हो गए। फिर डॉक्टरों ने बताया कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है, लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से डेवलप नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए।
उधर जैसे ही बच्चे की जानकारी लोगों को लगी अस्पताल में भीड़ लगने लगी। बच्चे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने कहा कि लगता है भगवान आ गए। फिलहाल डॉक्टरों ने एहतियातन बच्चे को इलाज के लिए शाहबाद से हरदोई और उसके बाद लखनऊ भेज दिया।
विज्ञान और चमत्कार पर अक्सर लोगों को बहस करते सुना जा सकता है। कई बार लोग किसी चमत्कार के होने का वैज्ञानिक कारण भी देते नजर आते हैं। खैर जो हो ये दोनों ही विषय कभी पूरी तरीके से एक दूसरे को संतुष्ट तो नहीं कर पाए। इसी बीच यूपी के हरदोई की एक घटना के बाद विज्ञान और चमत्कार को मानने वाले एक बार फिर आमने सामने आ गए। जहां 4 हाथ और 4 पैर वाले एक बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे के पैदा होने के बाद लोग इसे ‘प्रकृति का चमत्कार’ कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो बच्चे की तुलना ‘भगवान के अवतार’ से कर डाली।
हालांकि, डॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है, लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए।
पैदा होने के बाद बच्चे के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। नवजात शिशु का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूद शाहबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पिछले सप्ताह हुआ। बताया गया बच्चे का वजन जन्म के समय 3 किलो के लगभग था। 2 जुलाई को बच्चे की मां करीना को प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) शुरू हुई तो उनको अस्पताल लाया गया, जहां 2 जुलाई को ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। जैसे ही इस बच्चे के पैदा होने की जानकारी आसपास के इलाके में फैली, लोग उसे देखने के लिए आ पहुंचे। बच्चे को इलाज के लिए शाहबाद से हरदोई और उसके बाद लखनऊ भेजा गया।
- यह भी पढ़े….
- सारण डीएम ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप
- लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना.
- हमें फांसी होगी या उम्रकैद–कन्हैयालाल के हत्यारे.
- तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा क्यों रहती हैं सुर्खियों में?
- काली फिल्म के पोस्टर को लेकर क्यों मचा है बवाल?