मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने को चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम – उप विकास आयुक्त
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. मतदान सूची में महिलाओं की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि को ले व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करने के उद्देश्य से एक बैठक उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती रानी ने कहा कि जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 22 सितंबर रोज शुक्रवार को गरखा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से प्रारंभ की जाएगी.
इस अभियान में प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन मुरुगन के भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की संभावना है.
उन्होंने आगामी चुनाव में पुरुषों के समान ही महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला में पंचायत बार कैलेंडर बनाने तथा विभिन्न विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निदेश दिए.
बताते चलें कि विगत दिनों में सारण जिला ने पुरुष महिला लिंगानुपात में 10 अंकों की छलांग लगाते हुए बिहार में बेहतर प्रदर्शन किया था. पहले यह अनुपात 1000 के मुकाबले 901 था जो अब बढ़कर 911 हुआ है.
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो कमर आलम, निदेशक डीआरडीए बलदेव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढे
4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी
भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?
कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश
गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए