मशरक सीएचसी में कार्यरत जीएनएम की पटना में ईलाज के दौरान मौत, शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जीएनएम की पटना के निजी क्लीनिक में मौत हो गई। मृतक जीएनएम की पहचान प्रेमलता कुमारी के रूप में हुई। वहीं मौत की खबर लगते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में प्रभारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मृत जीएनएम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप , फार्मासिस्ट अरविंद कुमार समेत सभी एएनएम और जीएनन मौजूद रहें। बताया गया कि बीते दो दिन पहले डेलिवरी कक्ष में ड्यूटी के दौरान जीएनएम को अचेतावस्था में इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया ।
जहां से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा एम्बुलेंस से भेजा गया जहां वहां भी उसकी गंभीर हालत देख कर चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहा परिजनों ने गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया,जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर कितना खर्च कर रही है नीतीश सरकार?
बिहार में हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला इस बार 32 दिवसीय होगा!
बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दी रेलवे की 283 बीघा जमीन,कैसे?
एक दिवसीय सेमीफाइनल खेल में बिक्रमपुर के खिलाड़ियों ने माधवपुर के खिलाड़ियों को दो गोल से पराजित किया