जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
दोनों का आपराधिक इतिहास; 160000 की मांगी थी रंगदारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई के झाझा थाना में जेल में ही दो अपराधियों ने व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी। जेल से निकलते ही दोनों अपराधी चकाई के एक व्यवसायी से 160000 की रंगदारी की मांग की थी। जानकारी के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए दोनों अपराधी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान गादी सिमरिया गांव निवासी शिव शंकर दास तथा बिचकोडवा थाना क्षेत्र के कुछ कुशमाहा गांव निवासी कलामुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि दोनों को कुख्यात अपराधी है और दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।पिछले 6 माह से वह आपराधिक मामले में ही जमुई जेल में बंद था। जहां दोनों मिलकर जेल से ही रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था। जेल से निकलने के बाद चकाई इलाके के व्यवसायी से शिव शंकर दास और कलामुद्दीन अंसारी ने मोबाइल फोन से व्यवसायी का नंबर उपलब्ध कराया।
जहां दोनों अपराधी ने चकाई थाना क्षेत्र के गादी सिमरिया के रहने वाले दिलीप दास से 160000 रुपए की फोन का रंगदारी की मांग की थी।इसे लेकर पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई थी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इसको लेकर शुक्रवार को झाझा थाने में एसडीपीओ राजेश कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रंगदारी मांगने वाले दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों का अपराधी के इतिहास रहा है। पिछले 6 माह पहले ही जेल में दोनों ने रंगदारी मांगने की साजिश रची थी। फिलहाल दोनों अपराधी को मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन