सीतामढ़ी में घर घुसकर दंपती को अपराधियों ने मारी गोली, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर; विरोध में बवाल

सीतामढ़ी में घर घुसकर दंपती को अपराधियों ने मारी गोली, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर; विरोध में बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दंपती को उनके ही घर घुसकर गोली मार दी। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर है। दोनों घर में सो रहे थे, तभी अपराधियों दोनों को गोली मार दी। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के 5 माइल उपमन्यु स्कूल के सामने की है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के मोहनपुर चौक पर मुख्य सड़क जाम कर दिया है। गुस्साए लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग इस मामले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे। अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा।

आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुट गई पुलिस
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मामले की छानबीन की। आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने में जुट गई। मृत महिला की पहचान गायत्री देवी के रूप में हुई है। उसके जख्मी पति का नाम श्रीनारायण साह है। फिलहाल जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हत्या के कारणों का पता लगा रहे पुलिसकर्मी
इधर, हत्या के कारणों के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसको लेकर घटनास्थल पर भी पुलिस छानबीन की। पति-पत्नी को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। गायत्री देवी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात दोनों पति पत्नी घर में सोए हुए थे। इसी दौरान आए बाइक सवार हथियार से लैस बदमाशों इस वारदात को अंजाम दिया है

यह भी पढ़े

शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू,  प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने भेजा जेल

लूटे गए ट्रक से 26 टन धान बरामद, 4 बदमाश गिरफ्तार

वह दिन कब आएगा जब भारत पढ़ने आएंगे छात्र?

बिहार में जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया,क्यों?

डीएम की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

कट्टरपंथी मौलाना मसूद उस्मानी की गोली मारकर हत्या,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!