अपराध की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार:मोतिहारी में 4 अपराधी अंधेरे में भागे
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को देसी कट्टा, गोली और तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि चार अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पकड़े गए अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के फूलवरिया गांव के वार्ड चार निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है।चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी सेमरा मठ सरेह में जमा हो कर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
जिसके बाद एक टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। लोडेड हथियार के साथ बाइक बरामद इस दौरान जब उक्त स्थल पर छापेमारी की गई वहां से एक अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस को आता देख चार अपराधी अँधेरे में भागने में सफल रहे। पुलिस ने उक्त स्थल से तीन बाइक बरामद कर थाना लाई।
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ व बाइक के कागजात के आधार पर फरार अपराधियों को गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, अपर थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, पीएसआई राजू कुमार राजू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए ज्वाइंट कलेक्टर लगाया था गजब का दिमाग पर भारी पड़ गई ACB
बेतिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा
बिहार: भागलपुर में मिले 5 शव, दो बच्चों के साथ पत्नी और मां का गला रेता, फिर खुद फंदे से लटका
ट्रांसफार्मर से तेल क्वायल मेटल अन्य कीमती सामग्री खोल कर चोर हुए फरार
जीरादेई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक सह जन समागम कार्यक्रम आयोजित होगा
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 40 लाख लूट की साजिश की नाकाम, 4 लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार