जमुई में लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई में पुलिस ने कट्टा और जिंदा गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस ने वारंटी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच की गयी तो उसके पास से कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
अपराध को अंजाम देने की फिराक में थाः
घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव की है. जमुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से निर्गत अजमानतीय वारंटी संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर काकन गांव पहुंची थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वारंटी संजीव सिंह घर पर ही मौजूद है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पैंट की पॉकेट से एक 315 बोर का जिंदा गोली मिला. पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो बिछावन के नीचे से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया.
पुलिस टीम को पुरष्कृत करने की घोषणाः
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार सिंह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के अनुसार छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरष्कृत किया जाऐगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने समय रहते बड़ी घटना से बचा लिया. बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपराधी था.
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार
गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार
साइबर ठगी से यूं बचे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, आप भी अपना सकते हैं ये उपाय
नए कुश्ती संघ को खेल मंत्रालय ने किया निलंबित
धूमधाम से मनायी जाएगी भारत रत्न महामना मालवीय की जयंती
शंखनाद और गीता महाआरती के बीच मुख्यमंत्री ने गीता महापूजन के साथ किया ब्रहमसरोवर पर दीपदान