औरंगाबाद में कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा, अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
औरंगाबाद में प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बौर गांव में अनुज पासवान के घर एक व्यक्ति आया हुआ हैं, जिनके पास एक देशी कट्टा है, किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर आवश्यक कारवाई करते हुए पुलिस द्वारा टीम गठित कर बौर गांव स्थित अनुज पासवान के घर छापेमारी किया गया।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा छापेमारी के क्रम में अवैध हथियार रखे जाने की सूचना पर तलाशी हेतु घर में प्रवेश किया तो घर के अंदर दो व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। जिनमे से एक व्यक्ति को रोका गया, जबकि दूसरा व्यक्ति घर से कूदकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये ब्यक्ति से पूछ ताछ किया गया। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने जम्होर थाना के जम्होर गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में पुलिस को अपना परिचय दिया।
घर से कूदकर भागे व्यक्ति की पहचान बौर गांव निवासी अनुज पासवान बताया।घर विधिवत तलासी के क्रम में करकट के ऊपर पुआल में छिपाकर रखा हुआ एक 12 बोर के देशी कट्टा बरामद किया गया, साथ ही विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। तत्पश्चात जमा तलाशी लेने पर विक्रम के पैंट के पॉकेट से एक सिल्वर रंग का रेडमी का स्मार्ट फोन बरामद किया। 12बोर के देशी कट्टा एवं मोबाईल फोन बरामदगी के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। भागे हुए व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया ।
यह भी पढ़े
अपहृत किशोरी किऊल रेलवे स्टेशन से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
दो पिस्टल 11 जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
पहली सोमवारी पर बिहार में बड़ा हादसा, भागलपुर में 4 दोस्त डूबे, तीन की मौत
बेखौफ अपराधियों ने दवा कारोबारी को मारी गोली, वजह तलाश रही पुलिस
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
वाराणसी में पत्रकारों को गाली व धमकी देने वाले दबंग गालीबाज दरोगा पर मुकदमा दर्ज
स्वयंसेवकों ने समर्पण भाव को दिखाते हुए भगवाध्वज को गुरु मानकर किया पूजन- अर्चन
24 घंटे का अखंड अष्टयाम संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय