लोडेड हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बाजार में लगा रहा था चक्कर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सी बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बुधवार को दी.
सीतामढ़ी में अपराधी गिरफ्तारः
इस कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि रीगा थाना पुलिस रीगा सोनार बाजार में गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस की जीप देखकर दो युवक भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई, लेकिन एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
फरार युवक की तलाश जारी
मामले को लेकर सीडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि फरार युवक की पहचान कर ली गई है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कुंआरी मदन गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई है. सूरज पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है पुलिस की जीप देखकर दो युवक भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है. फरार एक युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर
यह भी पढ़े
- सीवान में विकास हत्याकांड का मुख्य आरोपी जेजे यादव गिरफ्तार
- बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट
- मोतिहारी में 2 लूटेरे देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार, व्यवसायी से लूट का बना रहे थे योजना
- नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट…नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
- DGP के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ CCA के तहत होगी कार्रवाई
- 8वीं पास, जलेबी की दुकान और अब 200 करोड़ की टैक्स हेराफेरी! कुछ ऐसे हैं JDU MLC राधाचरण सेठ
- कटिहार में साइबर ठग का सरगना गिरफ्तार:पूर्व में था बैंककर्मी, लोगों का डाटा बेचते-बेचते खुद ही करने लगा साइबर अपराध
- Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं